लंदन: ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है। 650 में से 341 सीटें पर लेबर पार्टी ने जीत दर्ज की है जबकि भारतीय मूल के ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक सिर्फ 72 सीटें मिली हैं। प्रचंड जीत के साथ लेबर पार्टी अब ब्रिटेन में राज करने जा रही है। इधर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने इसके लिए पार्टी से माफ़ी मांगी हैं और इस शर्मनाक हार की जिम्मेदारी ली है।
मालूम हो कि ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटों पर जीत दर्ज करनी रहती है। लेबर पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वोटों की गिनती अभी भी जारी है। ऋषि सुनक ने रिचमंड और नॉर्थेलर्टन सीट से जीत हासिल की है। हालांकि वो अपनी पार्टी को सत्ता में लाने में नाकाम रहे। नतीजे घोषित होने पर ऋषि सुनक ने कीर स्टार्मर को फ़ोन कर जीत की बधाई दी।
पिछले 14 सालों से ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता में है और इस दौरान 5 प्रधानमंत्री बदले जा चुके हैं। इस बार कीर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे। इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे कीर स्टार्मर ने इस जीत पर कहा कि देश के लोग बदलाव चाहते हैं। लोगों ने दिखावे की राजनीति को खत्म करने का फैसला किया है। मुझे किसी ने वोट दिया हो या न दिया हो। मैं सबके लिए काम करूंगा।
कौन हैं ऋषि सुनक को हराने वाले कीर स्टार्मर? बनेंगे इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…