• होम
  • दुनिया
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे पाकिस्तान,SCO मीटिंग में लेंगे हिस्सा

विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे पाकिस्तान,SCO मीटिंग में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर आज पाकिस्तान पहुंचे है. विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश का दौरा कर रहे हैं. हालांकि, जयशंकर ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह केवल एससीओ समिट में शामिल होने के लिए जा […]

As jaishankar
inkhbar News
  • October 15, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर आज पाकिस्तान पहुंचे है. विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश का दौरा कर रहे हैं. हालांकि, जयशंकर ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह केवल एससीओ समिट में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और उनकी इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी.

शहबाज शरीफ करेंगे मीटिंग की अध्यक्षता

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ मीटिंग अध्यक्षता करने वाले है. इस बैठक में चीन के प्रधान मंत्री ली कियांग, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन, बेलारूस के पीएम रोमन गोलोवचेंको, कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओल्ज़ास बेक्टेनोव, ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर भी शामिल होंगे. एससीओ शिखर सम्मेलन में अर्थव्यवस्था,व्यापार और पर्यावरण के क्षेत्र में चल रहे सहयोग पर चर्चा की जाएगी.

भारत-पाकिस्तान रिश्तों के बीच तनाव

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज साल 2015 में द्विपक्षीय बातचीत के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गईं थी. इसके बाद 2016 में पठानकोट अटैक हुआ. फिर 2019 में पुलवामा हमला हुआ. इसके बाद भारत सरकार ने 2019 में जब जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया तो पाकिस्तान ने भारत के आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप करने की गुस्ताखी करने लगा.