न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड मंत्रियों से की मुलाकात, संबंध मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आज क्वाड समूह के देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की। इस दौरान बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा ने भाग लिया। विदेश मंत्री […]

Advertisement
न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड मंत्रियों से की मुलाकात, संबंध मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

Vikas Rana

  • September 22, 2023 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आज क्वाड समूह के देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की। इस दौरान बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा ने भाग लिया।

विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘यूएनजीए 78 में जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा से मिलकर खुश हूं। हमारी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारे क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और वैश्विक सहयोग और उन्हें आगे ले जाने पर चर्चा की गई।’

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने ट्वीट में कहा, ‘यूएनजीए 78 से इतर ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के अपने साथी क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ शामिल होकर अच्छा लगा। क्वाड एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण है, और हमने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’

क्वाड विदेश मंत्रियों ने एक साझा बयान में कहा, क्वाड एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराता है जो समावेशी और लचीला है। हम क्वाड नेता 20 मई 2023 को हिरोशिमा में व्यक्त किए गए दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हैं। बयान में हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर कहा गया, यह शांतिपूर्ण और समृद्ध, स्थिर और सुरक्षित है, धमकियों और जबरदस्ती से मुक्त है।

Tags

Advertisement