नई दिल्ली: बांग्लादेश में रविवार यानी कल मतदान होने वाले हैं. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. बांग्लादेश में होने वाले इस चुनाव पर भारत और पाकिस्तान दोनों की नजरें टिकी हुई हैं. दोनों ही पक्ष प्रधानमंत्री हसीना की हार-जीत पर पैनी नजर रखे हुए हैं. मालूम हो कि पीएम हसीना भारत के प्रति हमेशा […]
नई दिल्ली: बांग्लादेश में रविवार यानी कल मतदान होने वाले हैं. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. बांग्लादेश में होने वाले इस चुनाव पर भारत और पाकिस्तान दोनों की नजरें टिकी हुई हैं. दोनों ही पक्ष प्रधानमंत्री हसीना की हार-जीत पर पैनी नजर रखे हुए हैं. मालूम हो कि पीएम हसीना भारत के प्रति हमेशा सकारात्मक रही हैं. इस बीच विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन (Foreign Minister AK Abdul) ने कहा है कि चुनाव के दौरान हिंसा का कोई डर नहीं है.
देश की विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया है और ‘‘अवैध सरकार’’ के खिलाफ 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिसके बाद पुलिस ने विपक्ष के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में विपक्षी दल की गैरमौजूदगी में प्रधानमंत्री शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की उम्मीद है.
बांग्लादेश में आगामी चुनाव पर विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन (Foreign Minister AK Abdul) का कहना है कि यहां माहौल उत्साह से भरा है. सभी वर्ग के लोग पूरी तरह उत्साहित हैं और वोट देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार है. सरकार ने प्रक्रिया में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को पकड़ने और दंडित करने के लिए सभी सावधानियां बरती हैं. किसी भी प्रकार की हिंसा का कोई डर नहीं है. हम कल स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और अहिंसक चुनाव कराएंगे. विदेश मंत्री ने बताया कि 28 राजनीतिक दलों के 2000 उम्मीदवार और 369 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं, भारत-बांग्लादेश संबंधों के भविष्य पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना फिर से चुनी जाएंगी और वह सरकार बनाएंगी. हम अपने पड़ोसी देशों के प्रति समान नीति बनाए रखेंगे, विशेष रूप से भारत के प्रति. पीएम मोदी और पीएम शेख हसीना के नेतृत्व में, हम रिश्ते के एक सुनहरे अध्याय का आनंद ले रहे हैं. और हम चाहेंगे कि यह आने वाले वर्षों तक जारी रहे.
जानकारी के मुताबिक, 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता मतदान देंगे. वहीं, भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक कड़ी सुरक्षा के बीच कराए जा रहे इस 12वें आम चुनाव की निगरानी रखेंगे. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी की सुबह से नतीजे आने की उम्मीद जताई है.
Also Read: