लंदन/नई दिल्लीः इंग्लैंड के प्रीमियर लीग से जुड़े एक फुटबॉलर सैडो बेराहिनो पर आरोप लगा कि उसने कॉलगर्ल को अपने घर बुलाया था. सैडो ने इसके लिए कॉलगर्ल को 4.42 लाख रुपये दिए थे. एक ब्रिटिश वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फुटबॉलर सैडो की कुछ हफ्ते पहले ही एंगेजमेंट हुई थी. सैडो की मंगेतर का नाम स्टीफैनिया क्रिस्टोफोरू है. सैडो ने अपनी मंगेतर की गैरमौजूदगी में कॉलगर्ल को उसी घर पर बुलाया जहां वह दोनों साथ रहते हैं.
वेबसाइट के मुताबिक, कॉलगर्ल ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि फुटबॉलर सैडो उसे किसी होटल में बुलाएगा लेकिन सैडो ने उसे अपने घर का पता दे दिया. जिसके बाद सैडो उसे पहले डिनर पर ले गया. दोनों ने साथ में खाना खाया और शराब पी. नशे की हालत में दोनों घर पहुंचे. कॉलगर्ल ने बताया कि सैडो ने घर पहुंचने पर उसके अकाउंट में 4.42 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. कुछ ही देर बाद वह सो गए. अगली सुबह सैडो को ट्रेनिंग पर जाना था. सैडो ने खुद महिला को बाहर तक ड्रॉप किया.
कॉलगर्ल ने बताया कि सैडो उसके साथ उसी कमरे में सोया था जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ रहता है. उसने आगे बताया कि कमरे में पहुंचते ही सैडो ने अपनी मंगेतर की फोटो पलटकर रख दी थी. फुटबॉलर सैडो ने उसे बताया कि उसने अपनी मंगेतर से कहा कि वह कुछ दिनों का ब्रेक चाहता है और उसकी मंगेतर इसके लिए राजी हो गई है. बताते चलें कि फुटबॉलर सैडो को कुछ दिन पहले एक वीडियो में देखा गया था, जिसमें वह कहता है कि वह अपनी मंगेतर स्टीफैनिया से बहुत प्यार करता है और हमेशा करता रहेगा.
हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन फिर गिरफ्तार
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…