बैंकॉक. बीते 23 जून से थाईलैंड के चिंयाग राइ प्रांत की टैम लुंग गुफा में फंसे अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके कोच को बाहर निकालने की प्रयास रविवार में फिर शुरू किया गया है. इसी दौरान गुफा में फंसे बच्चों और उनके कोच ने अपने परिजनों को खत लिखकर मैसेज भेजे हैं. किसी बच्चे ने लिखा है कि हम ठीक हैं तो किसी ने जन्मदिन की पार्टी के लिए भी कहा है.
गौरतलब है कि गुफा में फंसे 12 बच्चों में से एक बच्चा डोम का कहना है कि ‘मैं ठीक हूं, बस हवा से थोड़ा डर लगता है. लेकिन आप मेरी जन्मदिन की पार्टी न भूंले.’ वहीं वहीं ब्यू नामक एक बच्चे ने लिखा है कि ‘मम्मी-पापा मेरी चिंता न करें, मैं सिर्फ दो हफ्ते से गायब हूं, मैं जल्द ही बाहर आकर हर रोज स्टोर में जाकर आपकी मदद करूंगा.’ वहीं एक अन्य बच्चे ने लिखा है कि ‘प्लीज मेरी चिंता न करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं, बस मुझे फ्राइड चिकन खिलाने की तैयारी कर लिजिए. आई लव यू.’
वहीं गुफा में फंसे निक नामक एक बच्चे ने कहा है कि जब मैं बाहर आऊं तो मुझे पोर्क खिलाना. आई लव यू मम्मी, पापा और छोटे भाई.’ इसके साथ ही बच्चों की टीम के फुटबॉल कोच ने भी बच्चों के परिजनों से माफी मांगी है. कोच ने लिखा है कि ‘सभी बच्चे बिल्कुल ठीक है, वे केयर टेकर टीम के साथ हैं. मैं उन सभी का पूरा ख्याल रख रहा हूं. आप सभी सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद और बच्चों के परिजनों से माफी.’
बता दें कि 23 जून से चियांग राइ प्रांत की टैम लुंग गुफा में फंसे 12 बच्चे और उनके कोच को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रविवार को फिर से कोशिश शुरू हुई है. वहीं ऑक्सीजन का स्तर गुफा में कम हो रहा है. दूसरी तरफ सबसे बड़ी चुनौती वहां का खराब मौसम बना हुआ है. बच्चों को बचाने के प्रयास में एक गोताखोर की मौत भी हो चुकी है.
23 जून को 11 से 16 साल की उम्र के सभी बच्चे अपने 25 साल के कोच के साथ प्रैक्टिस मैच के बाद गुखा देखने आए थे. लेकिन अचानक गुफा में बाढ़ आ गई. गुफा की लंबाई करीब 10 किलोमीटर है. वहीं जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने शिकायत की. बच्चों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन खराब मौसम की वजह से रेसक्यू टीम को रुकना पड़ा था.
थाईलैंड: गुफा में फंसे बच्चों और उनके कोच को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एलन मस्क बना रहे पनडुब्बी
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…