नई दिल्ली : जबकि दुनिया में करीब 80 करोड़ लोग आज भी भूखे पेट सो रहे हैं. आपको बता दें कि ये तीन आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं, और इससे पता चलता है कि एक तरफ तो लोगों को पेट भरने के लिए पर्याप्त खाना नहीं मिल पाता है और दूसरी तरफ हर साल बहुत सारा खाना बर्बाद हो जाता है. ये सारी जानकारी संयुक्त राष्ट्र की ‘फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट 2024’ रिपोर्ट में शामिल है, और 2022 का डेटा लिया गया है. कहा जा रहा है कि 2022 में एक साल में दुनिया भर में 1.05 अरब टन अनाज बर्बाद हो गया.
भोजन की बर्बादी अमीर या बड़े देशों तक ही सीमित नहीं है. दरअसल छोटे और गरीब देश लगभग समान मात्रा में उतनी ही बर्बादी करते हैं . साथ ही शहरों की तुलना में गांवों में कम खाना बर्बाद होता है. ऐसा आंशिक रूप से इसलिए है क्योंकि शहरों की तुलना में गांवों में अधिक पालतू जानवर हैं , या फिर गांवों में भोजन वितरित कर देते है. इसी वजह से शहरों की तुलना में गांवों में कम खाना बर्बाद होता है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि हर साल हर भारतीय औसतन 55 किलो खाना बर्बाद कर देता है. इस हिसाब से भारतीय परिवारों में सालाना 7.81 करोड़ टन से ज्यादा अनाज बर्बाद हो जाता है. ख़बरों के अनुसार भारत के पड़ोसी मुल्कों में खाने की सबसे ज्यादा बर्बादी चीन में होती है. बता दें कि चीन में हर व्यक्ति सालभर में औसतन 76 किलो खाना बर्बाद करता है. इस हिसाब से वहां सालभर में परिवारों में 10.86 करोड़ टन खाना बर्बाद हो जाता है.
Nani 33: श्रीकांत ओडेला संग नानी ने फिर से मिलाया हाथ, नए प्रोजेक्ट के एलान ने फैंस का बढ़ाया उत्साह
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…