Afghanistan : भारत ही नहीं अफगानिस्तान के लिए भी बाढ़ बनी मुसीबत, 26 की मौत

नई दिल्ली : भारी बारिश के चलते भारत समेत तमाम देशों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते कई सड़कों को बंद कर दिया है. वहीं भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी बाढ़ के चलते 26 लोगों की मौत हो गई है […]

Advertisement
Afghanistan : भारत ही नहीं अफगानिस्तान के लिए भी बाढ़ बनी मुसीबत, 26 की मौत

Vivek Kumar Roy

  • July 24, 2023 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारी बारिश के चलते भारत समेत तमाम देशों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते कई सड़कों को बंद कर दिया है. वहीं भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी बाढ़ के चलते 26 लोगों की मौत हो गई है और 40 से अधिक लोग लापता हो गए है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ से लापता हुए लोगों की तलाश जारी है और राहत-बचाव कार्य चल रहा है. भारी बारिश के चलते लोगों को रेस्कयू करने में भी परेशानी हो रही है.

40 से अधिक लोग लापता

बाढ़ के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ली ने बताया कि काबुल के पश्चिम में मैदान वार्डक प्रांत के जलरेज में शनिवार को रात में अचानक बाढ़ आ गई जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्र में जाने का आदेश दे दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ के चलते सैकड़ों घरों में पानी भर गया है और क्षतिग्रस्त हो गए है. वहीं बाढ़ के चलते किसानों की सैकड़ों बीघा फसल नुकसान हो गई है. भारी बारिश को देखते हुए राजधानी काबुल और मध्य बामियान प्रांत के बीच राजमार्ग बंद कर दिया गया है.

अफगानिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 1-2 दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश हुई तो हालत और खराब हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पड़ोसी देश अफगानिस्तान के काबुल, कुनार, मैदान वारदाक, तखर और कई अन्य प्रांतों में लगभग 25 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

 

कराची की सीमा जयपुर से अंजू… कितनी अलग है भारत-पाक वाले दोनों प्रेम कहानियां ?

Advertisement