कराची। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को कराची शहर में पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले पांच आतंकियों को मार गिराया। पाक मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान तालिबान द्वारा किए गए इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग मारे गए, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। सिंध की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा […]
कराची। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को कराची शहर में पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले पांच आतंकियों को मार गिराया। पाक मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान तालिबान द्वारा किए गए इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग मारे गए, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। सिंध की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में घुसे आतंकियों को मार गिराया गया है।
मामले पर सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि, फिलहाल इमारत को खाली करा लिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादियों को मार गिराया। इसके अलावा आतंकियों के हमले से दो पुलिस अधिकारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। वही सुरक्षाकर्मियों समेत 14 लोग घायल भी हो गए हैं।
घटना पर कराची पुलिस के डीआईजी ( दक्षिण) इरफान बलूच ने कहा कि, शुरूआती जांच में मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी पुलिस मुख्यालय के पिछले हिस्से से दाखिल हुए थे। जबकि दो आतंकवादी पुलिस की वर्दी पहनकर मुख्यालय के मुख्य गेट से अंदर आए थे। इसके अलावा हमें दो कार भी मिली है जिससे ये लोग पुलिस मुख्यालय तक पहुंचे थे।
बता दें, शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें कराची पुलिस मुख्यालय में आठ से दस आतंकियों ने घुसकर ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। यह घटना कराची के शरह-ए-फैसल इलाके में हुई थी।
Pakistan: कराची स्थित पुलिस मुख्यालय में घुसे आतंकी, ब्लास्ट के बाद अंधाधुंध बरसाई गोलियां