सऊदी अरब में बनने जा रहा है दुनिया का पहला वर्टिकफल शहर! देखें तस्वीरें

नई दिल्ली : सऊदी अरब की इमारतों को लेकर पूरी दुनिया उनका लोहा मानती है. सऊदी में आर्किटेक्चर वाकई काफी शानदार है. अब पहली बार दुनिया में वर्टीकल शहर भी सऊदी अरब में बनने जा रहा है. जी हां! दुनिया में पहली बार ऐसा होगा कि कोई शहर बनने जा रहा है जो फैलाव नहीं […]

Advertisement
सऊदी अरब में बनने जा रहा है दुनिया का पहला वर्टिकफल शहर! देखें तस्वीरें

Riya Kumari

  • July 27, 2022 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सऊदी अरब की इमारतों को लेकर पूरी दुनिया उनका लोहा मानती है. सऊदी में आर्किटेक्चर वाकई काफी शानदार है. अब पहली बार दुनिया में वर्टीकल शहर भी सऊदी अरब में बनने जा रहा है. जी हां! दुनिया में पहली बार ऐसा होगा कि कोई शहर बनने जा रहा है जो फैलाव नहीं बल्कि ऊंचाई की ओर बढ़ते हुए बनेगा.

ऊंचाई पर बनेगा शहर

जानकारी के अनुसार इस शहर की लंबाई 170 किलोमीटर होने वाली है. चौड़ाई के मामले में यह बस 200 मीटर होगा. इस शहर के एक तरफ से दूसरी तरफ आप केवल 20 मिनट में पहुंच सकेंगे. क्योंकि इस शहर में हाई-स्पीड ट्रेन चलेगी. इस शहर की ऊंचाई 500 मीटर यानी करीब आधा किलोमीटर होने वाली है.

इसके अंदर घर के ऊपर घर बनाने की योजना की गई है. ये शहर फैलाव में नहीं बल्कि लेयर दर लेयर फ्लैट स्टाइल में बनाया जाएगा. सऊदी में बनने वाले इस शहर का नाम ‘द लाइन’ (The Line) रखा गया है. यह दुनिया का पहला वर्टीकल शहर है जिसमें दफ्तर, घर, पार्क, स्कूल सब कुछ वर्टिकल होंगे. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिल सलमान ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बीते साल(2021) जनवरी में खुलासा किया था. इस शहर को बनाने में करीब 500 बिलियन डॉलर्स यानी 39.95 लाख करोड़ रुपये की लागत लगने वाली है.

ये है योजना

कांच की आधा किलोमीटर ऊंची दीवारों से ‘द लाइन’ (The Line) शहर ढंका होगा. यह पूरा शहर 100 फीसदी रीन्यूएबल एनर्जी यानी सौर ऊर्जा, वायु ऊर्जा पर चलने वाला है. यहां किसी तरह का प्रदूषण ना होने की बात कही गई है. और न ही किसी तरह का कोई कार्बन उत्सर्जन इस शहर में किया जाएगा. शहर की 170 किलोमीटर की दूरी को मात्र 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इस शहर में कुल 90 लाख परिवार रह सकेंगे. ये पूरा शहर करीब 26,500 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला होगा जिसके आसपास हाई-टेक जोन का विकास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ये शहर साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

 

Advertisement