नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक पैसेंजर ट्रेन हाईजैक हो गई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस नाम की इस ट्रेन को हाईजैक किया है। बीएलए का दावा है कि उसके लड़ाकों ने ट्रेन पर सवार 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईजैक होने वाली ट्रेन क्वेटा से पेशावर की ओर जा रही थी।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन हाईजैक करने को लेकर एक बयान जारी किया है। इस बयान में बलूच आर्मी ने कहा है कि हमने धादर, माशकाफ और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया था। सबसे पहले हमारे लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया। जिसके बाद जाफर एक्सप्रेस को मजबूरी में रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने ट्रेन की सुरक्षा कर रहे पुलिस वालों और पाकिस्तानी सेना से सैनिकों को पीटकर उन्हें बंधक बनाया, फिर हमने ट्रेन पर कब्जा कर लिया।
बीएलए ने अपने बयान में कहा है कि हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को बंधक नहीं बनाया, हमने उन्हें छोड़ दिया है। हमने सिर्फ पुरुष यात्रियों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया है। मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है। इन लोगों को फतेह स्क्वाड, STOS और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन मिला हुआ है।
पाकिस्तान से यही उम्मीद थी, नहीं हजम हुई भारत की जीत, सर्वे में PCB की बेइज़्ज़ती