पहले बनी कातिल, फिर सीरियल किलर… रोंगटे खड़े कर देगी इस खूंखार बच्ची की कहानी

नई दिल्ली: सीरियल किलर से जुड़ी कहानियां आपने जरूर सुनी होंगी, जिसमें जाना होगा कि किस तरह से सीरियल किलर मर्डर करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड की रहने वाली है. इंग्लैंड के न्यू कास्टल की रहने वाली मैरी बेल जिसकी उम्र […]

Advertisement
पहले बनी कातिल, फिर सीरियल किलर… रोंगटे खड़े कर देगी इस खूंखार बच्ची की कहानी

Deonandan Mandal

  • June 28, 2024 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सीरियल किलर से जुड़ी कहानियां आपने जरूर सुनी होंगी, जिसमें जाना होगा कि किस तरह से सीरियल किलर मर्डर करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड की रहने वाली है. इंग्लैंड के न्यू कास्टल की रहने वाली मैरी बेल जिसकी उम्र महज दस साल थी तब उसने एक बच्चे का खून कर दिया था. ये मैरी बेल की जिंदगी का पहला मर्डर था. इसके बाद उसे खून करने की लत लग गई. मेरी बेल की कहानी जितनी सच है उतनी ही डरावनी भी है.

मर्डर का सिलसिला

मैरी बेल ने दस साल की उम्र में 4 वर्षीय मार्टिन ब्राउन का खून किया. इस बारे में उसने अपनी फैमिली को भी जानकारी दी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मर्डर के दो माह बाद ही मैरी बेल ने 3 वर्षीय ब्रायन होवे को मार दिया. मैरी बेल ने अपनी इन डरावनी इच्छाओं के बारे में लिखा कि वो बार-बार कत्ल करते रहना चाहती है. इन दो कत्लों के बाद मेरी बैल ने तीन बच्चियों को एक साथ गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. इस मामले में पुलिस ने मेरी बैल को चेतावनी भी दी, लेकिन लगातार मर्डर करने मामले में दोषी पाए जाने के बाद उसके उपर मुकदमा चला और ये माना गया कि वो अपनी खुशी के लिए सिर्फ खून करती है, जिसके बाद मेरी बैल को 12 साल की सजा हुई.

ऐसे बीती बचपन

मेरी बैल की मां एक 16 वर्षीय सेक्स वर्कर थी जो अक्सर मेरी बैल को छोड़कर अपनी ट्रिप्स पर चले जाती थी. इस दौरान मेरी बैल के साथ किस तरह का बर्ताव होता था ये कहा नहीं जा सकता. मेरी बैल की मां ने ये कोशिश भी की कि उसे कोई एडोप्ट कर ले लेकिन बात नहीं बन सकी.

नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज

Advertisement