दुनिया

कुवैत में लगी आग, 49 में से 40 भारतीय जलकर मरे,  21 के नाम आए सामने, देखें यहां…

नई दिल्ली: कुवैत के अहमदी प्रांत के मंगफ ब्लॉक में बुधवार के दिन छह मंजिला इमारत में आग लग गई. वहीं आग लगने की वजह से 11 मलयाली के साथ-साथ 49 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हताहतों में तमिलनाडु और यूपी जैसे अन्य भारतीय राज्यों  के लोग भी शामिल हैं. मृतकों के कोल्लम के ओयूर के 33 वर्षीय उमरुद्दीन शमीर भी इस हादसे का शिकार हो गए है.

 

हादसे का शिकार हो गए

 

बता दें कि कोट्टायम पम्पाडी के रहने वाले फिलिप साबू और शर्ली साबू के 29 साल के बेटे स्टेफिन अब्राहम साबू भी हादसे का शिकार हो गए. परिवार वालों ने बताया कि स्टेफिन कुवैत में इंजीनियर का काम करता था. आईसीयू में रखे गए 35 लोगों में से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. वहीं पांच लोग वेंटिलेटर पर हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत हो चुकी हैं.

 

भारतीयों लोगों के नाम

 

आग में मरे गए अन्य भारतीयों में रंजीत, शिबू वर्गीज, थॉमस जोसेफ, प्रवीण माधव, लुकोस वडक्कोट्ट उन्नून्नी, भूनाथ रिचर्ड रॉय आनंद, केलू पोनमलेरी, स्टीफन अब्राहम साबू, अनिल गिरी, मुहम्मद शरीफ, साजू वर्गीज, द्वारिकेश पटनायक, पी वी मुरलीधरन, विश्वास कृष्णन, अरुण बाबू, साजन जॉर्ज, रेमंड, जीसस लोपेज, आकाश शशिधरन नायर और डेनी बेबी करुणाकरण हादसे का शिकार हो गए.

 

195 से ज्यादा मजदूर रहते हैं

 

जिस इमारत में आग लगी, उसके आस-पास व्यावसायिक इलाके के 195 से ज्यादा मजदूर रहते हैं, जिनमें से अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारत के थें. हालांकि यह जो इमारत में आग लगी है, वो मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम के स्वमित्व वाले एनबीटीसी समूह की है. इस इमारत में एनबीटीसी के सुपरमार्केट के कर्मचारी भी रहा करते थें.

 

पुलिस जांच कर रही है

 

वहीं कुवैत के उप-पीएम यानी की फहद यूसूफ अल-सबा ने घटनास्थल पर गए. वहीं उन्होंने पूरी घटना का मोइना करके पुलिस को जांच करने का आदेश भी दिया. साथ ही साथ उन्होंने, पुलिस को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी न हो जाए, तब तक मारत के मालिक, उसके चौकीदार और वहां रहने वाले श्रमिकों के नियोक्ता को हिरासत में रखा जाए.

उन्होंने कुवैत नगर पालिका और मैपावर के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण को भी इसी तरह का उल्लंघनों देखने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा. दरअसल, उन्होंने वहां कार्रवाई करने के लिए कहा जहां आवासीय भवनों में बड़ी संख्या में श्रमिकों की भीड़ हुआ करती हैं.

 

 

ये भी पढ़ें:सुहागरात में दुल्हन को पता चला दूल्हे का सच, सारे आरमानों पर फिरा पानी, जाने यहां पूरा मामला….

 

Zohaib Naseem

I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful content. My creative approach and professional expertise have helped me establish a solid reputation in the field of broadcasting and media production.

Recent Posts

ये क्या बोल गए पंकज त्रिपाठी, फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस से दिमाग खराब…

साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…

27 minutes ago

तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले, इन 12 राज्यों में मचेगी तबाही, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…

35 minutes ago

दिल्ली के छोले भटूरे का दिवाना हुआ गांधी परिवार, राहुल बोले- आप जाएं तो छोले भटूरे जरूर ट्राई करें, देखें Photos

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…

40 minutes ago

आज इस राशि के जातक होंगे मालामाल, होगी सूर्य देव की कृपा, बिजनेस में मिलेगी तरक्की

आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…

1 hour ago

पुणे में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत

पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…

1 hour ago