कुवैत में लगी आग, 49 में से 40 भारतीय जलकर मरे,  21 के नाम आए सामने, देखें यहां…

नई दिल्ली: कुवैत के अहमदी प्रांत के मंगफ ब्लॉक में बुधवार के दिन छह मंजिला इमारत में आग लग गई. वहीं आग लगने की वजह से 11 मलयाली के साथ-साथ 49 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हताहतों में तमिलनाडु और यूपी जैसे अन्य भारतीय राज्यों  के लोग भी शामिल हैं. मृतकों के […]

Advertisement
कुवैत में लगी आग, 49 में से 40 भारतीय जलकर मरे,  21 के नाम आए सामने, देखें यहां…

Zohaib Naseem

  • June 13, 2024 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कुवैत के अहमदी प्रांत के मंगफ ब्लॉक में बुधवार के दिन छह मंजिला इमारत में आग लग गई. वहीं आग लगने की वजह से 11 मलयाली के साथ-साथ 49 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हताहतों में तमिलनाडु और यूपी जैसे अन्य भारतीय राज्यों  के लोग भी शामिल हैं. मृतकों के कोल्लम के ओयूर के 33 वर्षीय उमरुद्दीन शमीर भी इस हादसे का शिकार हो गए है.

 

हादसे का शिकार हो गए

 

बता दें कि कोट्टायम पम्पाडी के रहने वाले फिलिप साबू और शर्ली साबू के 29 साल के बेटे स्टेफिन अब्राहम साबू भी हादसे का शिकार हो गए. परिवार वालों ने बताया कि स्टेफिन कुवैत में इंजीनियर का काम करता था. आईसीयू में रखे गए 35 लोगों में से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. वहीं पांच लोग वेंटिलेटर पर हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत हो चुकी हैं.

 

भारतीयों लोगों के नाम

 

आग में मरे गए अन्य भारतीयों में रंजीत, शिबू वर्गीज, थॉमस जोसेफ, प्रवीण माधव, लुकोस वडक्कोट्ट उन्नून्नी, भूनाथ रिचर्ड रॉय आनंद, केलू पोनमलेरी, स्टीफन अब्राहम साबू, अनिल गिरी, मुहम्मद शरीफ, साजू वर्गीज, द्वारिकेश पटनायक, पी वी मुरलीधरन, विश्वास कृष्णन, अरुण बाबू, साजन जॉर्ज, रेमंड, जीसस लोपेज, आकाश शशिधरन नायर और डेनी बेबी करुणाकरण हादसे का शिकार हो गए.

 

195 से ज्यादा मजदूर रहते हैं

 

जिस इमारत में आग लगी, उसके आस-पास व्यावसायिक इलाके के 195 से ज्यादा मजदूर रहते हैं, जिनमें से अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारत के थें. हालांकि यह जो इमारत में आग लगी है, वो मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम के स्वमित्व वाले एनबीटीसी समूह की है. इस इमारत में एनबीटीसी के सुपरमार्केट के कर्मचारी भी रहा करते थें.

 

पुलिस जांच कर रही है

 

वहीं कुवैत के उप-पीएम यानी की फहद यूसूफ अल-सबा ने घटनास्थल पर गए. वहीं उन्होंने पूरी घटना का मोइना करके पुलिस को जांच करने का आदेश भी दिया. साथ ही साथ उन्होंने, पुलिस को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी न हो जाए, तब तक मारत के मालिक, उसके चौकीदार और वहां रहने वाले श्रमिकों के नियोक्ता को हिरासत में रखा जाए.

उन्होंने कुवैत नगर पालिका और मैपावर के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण को भी इसी तरह का उल्लंघनों देखने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा. दरअसल, उन्होंने वहां कार्रवाई करने के लिए कहा जहां आवासीय भवनों में बड़ी संख्या में श्रमिकों की भीड़ हुआ करती हैं.

 

 

ये भी पढ़ें:सुहागरात में दुल्हन को पता चला दूल्हे का सच, सारे आरमानों पर फिरा पानी, जाने यहां पूरा मामला….

 

Advertisement