नई दिल्ली। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये पार्टी बुधवार रात को प्रधानमंत्री मरीन के निजी घर पर हुई थी। इसी बीच वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष पीएम पर हमलावर हो गया है और इस्तीफे का मांग कर रहा है।
सोशल मीडिया पर पीएम सना मरीन का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। पार्टी वीडियों को लेकर जहां कुछ लोगों को कहना है कि सना प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं, वहीं कुछ लोगों ने पीएम का बचाव भी किया है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री भी एक नागरिक हैं और अपनी प्राइवेसी में रहते हुए पार्टी करना कोई गलत बात नहीं है।
प्रधानमंत्री मरीन के वीडियो को लेकर फिनलैंड के विपक्षी नेता भड़क गए है। उनका कहना है कि पीएम मरीन ने पार्टी में दोस्तों के साथ ड्रग्स लिया था। विपक्ष के नेता ये भी कह रहे हैं कि ये वीडियो प्रधानमंत्री पद के गरिमा के अनुरूप नहीं है।
बता दें कि पीएम सना मरीन ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, वो पार्टी में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रही थी। उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया है। मरीन ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वो ड्रग्स टेस्ट के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री मरीन ने वायरल वीडियो को लेकर आगे कहा कि उन्होंने जो भी कुछ किया है वो सब पूरी तरह लीगल है। उन्होंने पार्टी की, डांस किया और सिंगिंग की है, इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। मरीन ने कहा कि उनकी भी एक पारिवारिक जिंदगी है। जब भी थोड़ा सा खाली समय मिलता है वो अपने दोस्तों के साथ बिताती हैं।
सना मरीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको अपने बिहेवियर में किसी भी तरह का कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। 36 वर्षीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वो हमेशा से ऐसी ही रही हैं और आगे भी ऐसी ही रहेंगी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…