Advertisement

Queen Elizabeth Funeral: क्या आपको पता है महारानी के ताबूत में लगे हैं कितने हीरे ?

नई दिल्ली. Queen Elizabeth Funeral: ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिज़ाबेथ की आज अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. महारानी एलिज़ाबेथ का आठ सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आज महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ब्रिटेन के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देश भर […]

Advertisement
Queen Elizabeth Funeral: क्या आपको पता है महारानी के ताबूत में लगे हैं कितने हीरे ?
  • September 19, 2022 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Queen Elizabeth Funeral: ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिज़ाबेथ की आज अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. महारानी एलिज़ाबेथ का आठ सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आज महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ब्रिटेन के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देश भर के करीब 500 से ज्यादा नेता महारानी के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं. अंतिम संस्कार के लिए महारानी एलिज़ाबेथ का ताबूत वेस्टमिंस्टर एबे लाया गया. महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान बिग बेन की आवाज़ भी बंद हो गई, और प्रार्थनाएं बजने लगीं. फिलहाल महारानी को अंतिम विदाई के लिए 2000 से ज्यादा लोग मौजूद हैं.

महारानी की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है, लंदन की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई नम आँखों से महारानी को अंतिम विदाई दे रहा है. महारानी की अंतिम यात्रा के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए जुटे हुए हैं.

अंतिम विदाई की ख़ास बातें

  • महारानी की अंतिम यात्रा में 2000 गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए हैं, महारानी की अंतिम यात्रा के लिए दुनिया भर से लोग आए हुए हैं.
  • 6000 करीब सेना के जवानों की अंतिम यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनाती की गई हैं.
  • अंतिम विदाई के दौरान 10,000 पुलिस अधिकारी सुरक्षा में लगे हुए हैं.
  • 1650 सेना के जवान महारानी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल हैं, और इस यात्रा के दौरान तकरीबन 10 लाख लोगों को लंदन पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
  • 125 सिनेमा हॉल महारानी के अंतिम संस्कार लाइव प्रसारित कर रहे हैं.
  • ख़ास बात ये है कि महारानी के ताबूत में 3169 डायमंड्स, सैफायर, एमरल्ड्स, पर्ल्स और रूबी लगे हैं.

 

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट

Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग

Advertisement