नई दिल्ली: अमेरिका के नैशविले शहर में एक निजी ईसाई स्कूल में सोमवार यानी 27 मार्च की सुबह हुई भयानक गोलीबारी में 3 छात्रों समेत अब तक 6 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर एक महिला थी जिसे घटनास्थल पर ही पुलिस ने मार गिराया. सभी छात्रों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है. मरने वाले लोगों की मौत की पुष्टि अस्पताल ले जाने के बाद हुई. बता दें कि ये भयानक हमला द कॉन्वेंट स्कूल में हुआ है. वहीं पता चला है कि इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
दरअसल, शूट आउट में गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को इलाज के लिए मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस भयंकर हमले में और कोई हताहत है या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस भयंकर शूट आउट के बाद स्कूल में मौजूद बाकी छात्रों को पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. इस हमले के बाद डरे हुए छात्र अपने माता-पिता के साथ चर्च में लाए गए. स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, साल 2001 में स्थापित स्कूल में तकरीबन 200 छात्र हैं. साथ ही स्कूल में लगभग 33 शिक्षक भी मौजूद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी यूएस में इस तरह के हमले हो चुके हैं. वहीं जनवरी के महीने में यूएस के आयोवा में एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई थी. जिसमें दो बच्चों की मृत्यु हो गई थी और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ था. बता दें कि इस शूट आउट घटना के दो दिन पहले ही कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में लगभग 10 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही कई लोग घायल हुए थे.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…