नई दिल्ली: आज के समय में पूरी दुनिया आधुनिकता की दौड़ में तेजी से आगे जा रही है, लेकिन इस दौर में भी लोग पुरानी परंपराओं को भूला नहीं पाए हैं. आज भी जादू-टोना जैसी चीजों पर लोग विश्वास करते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक देश के राष्ट्रपति ने अपनी ही एक महिला मंत्री को जादू टोना के आरोप में अरेस्ट कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव में एक राज्य मंत्री (पर्यावरण मंत्रालय) को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के करीब आने के लिए जादू-टोना करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. इस संबंध में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि फतिमाथ शमनाज अली सलीम को अरेस्ट करके सात दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि फतिमाथ शमनाज अली सलीम राष्ट्रपति कार्यालय के मंत्री एडम रमीज की पूर्व पत्नी हैं. गिरफ्तारी से पहले शमनाज के घर की तलाशी ली थी और कुछ सामान जब्त किया था. बता दें कि शमनाज के तीन बच्चे भी हैं.
आपको बता दें कि फतिमाथ शमनाज अली सलीम पहले राष्ट्रपति भवन मुलीएज में काम करती थीं. हालांकि हाल ही में शमनाज का तबादला पर्यावरण मंत्रालय में कर दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रपति मुइज्जू के करीब आने के लिए जादू-टोना करने के आरोप में शमनाज को अरेस्ट किया गया था, जबकि उनके पूर्व पति एडम रमीज को भी निलंबित कर दिया गया है.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…