नई दिल्ली: आज के समय में पूरी दुनिया आधुनिकता की दौड़ में तेजी से आगे जा रही है, लेकिन इस दौर में भी लोग पुरानी परंपराओं को भूला नहीं पाए हैं. आज भी जादू-टोना जैसी चीजों पर लोग विश्वास करते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक देश के राष्ट्रपति ने अपनी ही एक […]
नई दिल्ली: आज के समय में पूरी दुनिया आधुनिकता की दौड़ में तेजी से आगे जा रही है, लेकिन इस दौर में भी लोग पुरानी परंपराओं को भूला नहीं पाए हैं. आज भी जादू-टोना जैसी चीजों पर लोग विश्वास करते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक देश के राष्ट्रपति ने अपनी ही एक महिला मंत्री को जादू टोना के आरोप में अरेस्ट कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव में एक राज्य मंत्री (पर्यावरण मंत्रालय) को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के करीब आने के लिए जादू-टोना करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. इस संबंध में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि फतिमाथ शमनाज अली सलीम को अरेस्ट करके सात दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि फतिमाथ शमनाज अली सलीम राष्ट्रपति कार्यालय के मंत्री एडम रमीज की पूर्व पत्नी हैं. गिरफ्तारी से पहले शमनाज के घर की तलाशी ली थी और कुछ सामान जब्त किया था. बता दें कि शमनाज के तीन बच्चे भी हैं.
आपको बता दें कि फतिमाथ शमनाज अली सलीम पहले राष्ट्रपति भवन मुलीएज में काम करती थीं. हालांकि हाल ही में शमनाज का तबादला पर्यावरण मंत्रालय में कर दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रपति मुइज्जू के करीब आने के लिए जादू-टोना करने के आरोप में शमनाज को अरेस्ट किया गया था, जबकि उनके पूर्व पति एडम रमीज को भी निलंबित कर दिया गया है.