Rishi Sunak: दामाद के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर ससुर नारायण मूर्ति बोले- ऋषि पर गर्व है

Rishi Sunak:

नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। सोमवार को उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया। दामाद ऋषि के प्रधानमंत्री बनने पर इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि हमें ऋषि पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।

अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे

नारायण मूर्ति ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए ऋषि सुनक को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमें ऋषि पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। मूर्ति ने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन की जनता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डंट ने सोमवार का पीएम पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सुनक को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।

जुलाई में लिज ट्रस से हारे थे रेस

साल 2015 में ऋषि सुनक पहली बार सांसद बने थे। वह रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर से सांसद चुने गए थे। इसके बाद साल 2020 में सुनक जॉनसन कैबिनेट में मंत्री बने। बोरिस जॉनसन ने जब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया तब सांसदों के समर्थन की वजह से माना जा रहा था कि सुनक अगले पीएम बनेंगे। लेकिन जुलाई 2022 में वह प्रधानमंत्री पद की रेस में लिज ट्रस से हार गए थे।

नारायण मूर्ति की बेटी से की शादी

हालांकि बाद में जब ट्रस ने 45 दिन के अंदर की अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो सुनक का रास्ता साफ हो गया। ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि सुनक ने इंफोसिस कंपनी संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ती से शादी की है। दोनों की शादी 2009 में हुई थी। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं, जिनका नाम अनुष्का और कृष्णा हैं।

कृष्णभक्त हैं, गीता से ली थी शपथ

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंदू हैं। वह भगवान कृष्ण के भक्त हैं। जब सुनक ब्रिटिश संसद यानि हाऊस ऑफ कामंस के सदस्य बने थे, तब उन्होंने सांसद पद की शपथ भगवत गीता से ली थी। ऋषि एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि भगवत गीता हमेशा उन्हें तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचाती है और कर्तव्य पर डटे रहने की याद दिलाती है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Akshata Murthyliz truss rishi sunaknarayan murthyNarayana Murthynarayana murthy on rishi sunakRishi Sunakrishi sunak akshata murthyrishi sunak and liz trussrishi sunak familyrishi sunak interviewrishi sunak latest newsrishi sunak liverishi sunak new pmrishi sunak newsrishi sunak oathrishi sunak pmrishi sunak prime ministerrishi sunak speechrishi sunak vs liz trussrishi sunak wifeuk rishi sunakwho is rishi sunak
विज्ञापन