Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • शराब में धुत था ससुर, पार्टी में सरेआम अपनी बहू को किया जबरन किस

शराब में धुत था ससुर, पार्टी में सरेआम अपनी बहू को किया जबरन किस

पूर्वी चीन से एक अजीब मामला सामने आया है यहां अपने ही बेटे के रिसेप्शन पार्टी में ससुर ने अपनी बहू को जबर किस कर लिया. ससुर की इस हरकत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहां मौजूद लोग ससुर की ये हरकत देखकर चौंक गए.

Advertisement
kiss
  • February 28, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बीजिंगः हमारे समाज में तो ससुर और बहू का रिश्ता बाप बेटी जैसा माना जाता है लेकिन पूर्वी चीन से एक मामला सामने आया है जिसे जानकर आप कहेंगे कि ऐसे भी ससुर होते हैं. जी हां, अपने बेटे की रिसेप्शन समारोह में एक शख्स ने अपनी नई-नवेली बहू को किस कर दिया वो भी जबरदस्ती. डेली मेल में छपी खबर के अनुसार पूरा मामला तब सामने आया जब रिसेप्शन समारोह में शामिल होने के लिए कई मेहमान वहां मौजूद थे.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि कैसे ससुर ने अपनी बहू के साथ इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. घटना 22 फरवरी की है जब चीन के जियांग्शू प्रांत स्थित यांगचेंग में मौजूद वुझाउ प्लाजा में रिसेप्शन चल रहा था तभी बेटे के पिता ने बहू को जबरन किस कर दिया.

इस घटना के बाद मौजूद लोगों को समझ में ही नहीं आया कि अचानक ये क्या हुआ. चीनी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक शख्स के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने ये सब शराब के नशे में किया नशा उतर जाने के बाद उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी. हालांकि चीनी सोशल मीडिया पर ये अफवाहें भी चल रही हैं कि इस घटना के लिए बेटे ने अपने पिता की पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर ने पैरोल पर बाहर आकर दिया प्यार को अंजाम, पुलिस की निगरानी में रचाई प्रेमिका से शादी

मध्य प्रदेश उपचुनाव: बीजेपी की साख दाव पर, कोलारस-मुंगावली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे

https://youtu.be/qeBI5LV78GE

Tags

Advertisement