हनोईः हाल के कुछ समय में वियतनाम में नकली शादी का चलन काफी बढ़ गया है. इस नकली शादी में दूल्हा नकली, दुल्हन नकली, मेहमान नकली यहां तक कि समारोह में शरीक होने वाले माता-पिता तक नकली होते हैं. यह सभी पैसे देकर बुलाए जाते हैं. 27 साल की खा थिन ने हाल में ही इसी तरह से शादी रचाई है. दरअसल खा इस नकली शादी के समय 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं और समाज में बदनामी के डर से उन्होंने खुद की फर्जी शादी कराने का फैसला किया. खा कहती हैं कि समाज में फैली रूढ़िवादिता सोच यह स्वीकार नहीं कर पाती कि वह शादी से पहले गर्भवती हो गई हैं. इससे बचने के लिए उन्होंने नकली शादी करने का फैसला किया ताकि अब उनके प्रेग्नेंट होने से किसी को कोई परेशानी न हो.
खा थिन ने बताया, ‘मेरी कोख में पल रहे बच्चे के पिता पहले से शादीशुदा हैं. मेरे माता-पिता और मेरी समाज में बदनामी न हो इसके लिए हम दोनों ने नकली शादी का फैसला किया. बच्चे के पिता ने नकली शादी के लिए 1500 डॉलर खर्च किए. अब मैं बेहद खुश हूं क्योंकि अब मुझे अपनी प्रेग्नेंसी किसी से छुपाने की जरूरत नहीं है.’ खा थिन कहती हैं कि कुछ समय बाद वह अपने परिवार को बता देंगी कि उनका पति उन्हें छोड़कर चला गया है. उनके माता-पिता इस झूठ को सच मानकर स्वीकार कर लेंगे बजाय इसके कि वह कुंवारी मां हैं.
शादी कराने के कारोबार से जुड़े नुग्येन जुआन कहते हैं कि वियतनाम में नकली शादियों के बढ़ रहे चलन के पीछे कई कारण हैं. सामाजिक विषमताएं इसका बड़ा कारण हैं. जुआन कहते हैं कि व्यापार के लिहाज से यह जरूर कारोबारियों के लिए लाभकारी हो लेकिन लंबे वक्त के लिहाज से देखा जाए तो यह हरगिज ठीक नहीं है. वह इसे व्यापार के तौर पर नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के तौर पर देखते हैं. यही वजह है कि उनकी कंपनी बेहद सीमित मुनाफे में लोगों के लिए नकली दूल्हा-दुल्हन से लेकर नकली गेस्ट तक अरेंज कराती है.
गौरतलब है कि वियतनाम में जेनरेशन गैप भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. वियतनाम की कुल जनसंख्या में 50 प्रतिशत के करीब लोग 30 साल से कम उम्र के हैं. यहां युवा वर्ग शादी करने के बजाय लिव-इन में रहना पसंद कर रहे हैं. जिसकी वजह से अबॉर्शन का आंकड़ा भी देश में काफी बढ़ गया है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 3 लाख से ज्यादा महिलाओं का अबॉर्शन कराया गया. मनोचिकित्सक कहते हैं कि वियतनाम के युवा शादी के बाद मिलने वाली सामाजिक जिम्मेदारियों के बोझ से बचने के लिए अकेले रहना पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि नकली शादी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. वह माता-पिता, परिवार से झूठ बोलकर ऐसा कर रहे हैं ताकि उनकी आजादी जिंदा रहे.
शादीशुदा युवक फिर से कर रहा था शादी, वॉट्सएप मैसेज से खुली पोल, दुल्हन ने स्टेज पर चप्पलों से पीटा
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…