Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग बेच रहे अपनी सोने की चैन, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग बेच रहे अपनी सोने की चैन, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

मार्क जुकरबर्ग अपनी सोने की प्लेटेड चेन की नीलामी कर रहे हैं जिसकी बोली ₹33 लाख से अधिक हो गई है। यह राशि उनकी परोपकारी पहल इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स को दान की जाएगी।

Advertisement
Mark Zuckerburg
  • December 13, 2024 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्लीः फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की गोल्ड प्लेटेड क्यूबन लिंक चेन की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। इसकी बोली पहले ही 40,000 डॉलर (करीब ₹33 लाख) को पार कर चुकी है। इस नीलामी से मिलने वाली पूरी रकम एक ऐसे काम में जाएगी जो जुकरबर्ग के दिल के बेहद करीब है। यह पैसा इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स में जाएगा।

क्या है इनफ्लेशन ग्रांट्स

इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स एक ऐसी पहल है जो ऐसे व्यक्तियों और रचनात्मक परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जिन्हें पारंपरिक वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती। इसके तहत 2,000 डॉलर (करीब ₹1.6 लाख)  के माइक्रो-ग्रांट्स दिये जाते हैं। जुकरबर्ग का यह कदम समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नवाचार को प्रोत्साहित करने को दर्शाता है।

चेन की खासियत

जुकरबर्ग का स्टाइल और चेन की खासियत 6.5 मिमी की यह गोल्ड वर्मील चेन जुकरबर्ग के हालिया स्टाइल प्रयोगों का हिस्सा है। नीलामी की जानकारी में इसे “कालजयी धरोहर” बताया गया है। इसमें कहा गया है कि यह चेन बोली लगाने वालों को इस तकनीकी दिग्गज की बदलती व्यक्तिगत शैली का एक अनूठा टुकड़ा पाने का मौका देती है। विजेता बोलीदाता को न केवल चेन मिलेगी बल्कि मार्क जुकरबर्ग द्वारा खुद बनाया गया एक वीडियो भी मिलेगा, जो इस चेन की प्रामाणिकता को साबित करेगा।

चेन का धार्मिक महत्व

इस चेन से जुड़ी भावनात्मक कहानी भी इसके महत्व को बढ़ाती है। हाल ही में जुकरबर्ग ने खुलासा किया कि वह इस पर यहूदी प्रार्थना “मी शेबेराच” उकेरने की योजना बना रहे हैं। वह हर रात अपनी बेटियों के सामने यह प्रार्थना गाते हैं, जिसका संदेश है, “हमें अपने जीवन को आशीर्वाद बनाने का साहस करना चाहिए।”

ये भी पढ़ेंः- तमिलनाडु के डिंडीगुल के प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौ

कांग्रेस करेगी UP विधानसभा का घेराव, 18 दिसंबर का पूरा प्लान सेट

Advertisement