नई दिल्ली. डेटा लीक के मामले को लेकर मुसीबत में फंसे फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. ऐसे में हाल ही में पत्रकारों से इस विषय पर बातचीत में उन्होंने जो बताया वह चौंकाने वाला था. दरअसल उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका डाटा भी कैंब्रिज एनालिटिका के स्कैंडल में लीक हो गया है. उनके इस जवाब से मालूम हुआ कि जकरबर्ग भी उन 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स में शामिल हैं जिनका डेटा लीक हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर मार्क जकरबर्ग मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश हुए. इस दौरान उन्होंने सीनेट के सामने ये कबूल किया कि उनकी गैरजिम्मेदारी के कारण 8.7 करोड़ लोगों का डाटा लीक हुआ है.
पत्रकारों से बातचीत के बीच जब मार्क से पूछा गया कि क्या कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल में उनका भी डेटा लीक हुआ है तो इसपर कुछ देर चुप रह कर उन्होंने हां में जवाब दिया. फिर उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने व्यापार के मॉडल में बदलाव पर विचार कर रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ निश्चित नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज एनालिटिका पर भरोसा करके गलती की.
दूसरी ओर मार्क जकरबर्ग के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कैम्ब्रिज एनालिटिका ने ट्वीट किया कि ‘हमने फेसबुक को हैक नहीं किया और न ही कोई कानून तोड़ा. जिस कंपनी के पास से यूजर्स का डाटा हमारे पास पहुंचा उस कंपनी को डाटा फेसबुक ने ही उपलब्ध कराया था.’ बता दें कि हाल ही में यूजर्स के डेटा लीक से कारण फेसबुक की काफी किरकिरी हुई है.
डेटा लीक के बाद एक्शन मोड में फेसबुक, अब राजनीतिक विज्ञापनों के लिए वेरिफिकेशन जरूरी
भारत में आगामी चुनावों की पवित्रता कायम रखने की पूरी कोशिश करुंगा: मार्क जकरबर्गट
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को लेकर कहा कि देश के…
पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में 26 नवंबर 2008 को मुंबई…
नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने शारीरिक संबंध बना डाला। आरोपी भाई ने…
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश…
बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु…
एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, आर अश्विन,…