नई दिल्लीः कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक मामले में एक शक्तिशाली अमेरिकी कांग्रेस समिति ने तीन कंपनियों गूगल, फेसबुक और ट्वीटर के सीईओ को तलब किया है. फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी 10 अप्रैल को समिति के चेयरमैन चक्र ग्रैसली के सामने पेश होना होगा.
बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि कंपनी ने पांच करोड़ यूजर के निजी डाटा का दुरुपयोग किया है. जिसके बाद भारत समेत कई अन्य देशों ने कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक से जवाब मांगा था. समिति के चेयरमैन चक्र ग्रैसली ने कहा कि जुकरबर्ग को कंपनी की भूत और भविष्य की नीतियों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. इसमें उपभोक्ताओं के डाटा की निगरानी और सुरक्षा पर बात होगी.
साथ ही जुकरबर्ग को कंपनी की भूत और भविष्य की नीतियों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें उपभोक्ताओं के डाटा की निगरानी और सुरक्षा पर बात होगी. यह सुनवाई यूजर के डाटा के संकलन, जमा करने और बांटने के व्यवसायिक मापदंड पर आधारित होगी. इसमें इस बात पर भी गौर किया जाएगा कि कैसे इस डाटा का दुरुपयोग हो सकता है, गलत तरीकों से दूसरों को दिया जा सकता है. इसके साथ ही चर्चा होगी कि उपभोक्ताओं को इन मुश्किलों से बचाने और पारदर्शिता लाने में फेसबुक जैसी कंपनियां कैसे कदम उठा सकती है.
यह भी पढ़ें- फेसबुक डेटा चोरी पर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्वीट किया ऐसा मजेदार मीम कि लोगों ने लगाए ठहाके
500 महाधनवानों को लगा तगड़ा झटका, 2 हफ्तों में घटी 283 खरब रुपये की संपत्ति
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…