वॉशिंगटन. डेटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग वाशिंगटन डीसी में कॉमर्स कमिटी और सीनेट ज्यूडिशियरी के सामने सुनवाई के लिए उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कांग्रेस से लिखित में माफी मांगी. मार्क जकरबर्ग ने कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक कांड में व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए अमेरिकी संसद से लिखित में माफी मांगी. मार्क जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक के 8.7 करोड़ प्रयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत सूचनाओं को दुरुपयोग और हेराफेरी के लिए प्रयोग करने से नहीं बचाने का उन्हें खेद है.
जकरबर्ग ने कांग्रेस सीनेट के सामने कहा कि हमने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई, जो एक बड़ी गलती थी. यह मेरी गलती थी. मुझे इस पर खेद है. मैंने फेसबुक की शुरुआत की थी. मैं इसका संचालन करता हूं और इसके साथ जो कुछ भी होता है, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. संसद की समिति के समक्ष पहली बार पेश होने से पहले कल जारी बयान में जुकरबर्ग ने अपने सोशल नेटवर्क पर लोगों के निजी डेटा को सुरक्षित न रख पाने की विफलता की जिम्मेदारी ली.
बता दें कि साल 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल किया गया था. इसी चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को राष्ट्रपति बने थे. फेसबुक पर भारत में चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगा है. कंपनी ने खुद ही दावा किया था कि उसने भारत के कई संस्थाओं और राजनीतिक दलों और नेताओं को अपनी सेवाएं दी हैं.
डेटा लीक के बाद एक्शन मोड में फेसबुक, अब राजनीतिक विज्ञापनों के लिए वेरिफिकेशन जरूरी
डेटा लीक मामलाः प्राइवेसी स्ट्रॉंग कर रहा फेसबुक, टिंडर के लॉग इन में हो रही परेशानी
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…