Facebook डेटा लीक मामले में मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकारी गलती, कहा- डेटा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक स्कैंडल मामले पर अब फेसबुक को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक अपनी चुप्पी तोड़ दी है. मार्क जुकरबर्ग ने मामले पर सफाई देते हुए कंपनी की गलती स्वीकार की है. बता दें कि कैम्ब्रिज एनालिटिका की ओर से फेसबुक से यूजर्स के डेटा लीक होने की बात उजागर होने के बाद से ही मार्क जुकरबर्ग की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा था.

Advertisement
Facebook डेटा लीक मामले में मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकारी गलती, कहा- डेटा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

Aanchal Pandey

  • March 22, 2018 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कैम्ब्रिज एनालिटिका की ओर से सामने आई फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक स्कैंडल की खबरों अब मार्क जुकरबर्ग ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक स्कैंडल को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट कर अपनी गलती स्वीकार की है. फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग ने इस पोस्ट में साफ लिखा है कि  यूजर्स के डेटा की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है. वहीं जुकरबर्ग ने आगे फेसबुक पर यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठाए जाने की भी बात कही.

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि आपके डेटा की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है और यदि हम ऐसा नहीं कर सकते तो हमें आपके लिए काम करने का हक नहीं है. उन्होंने आगे लिखा है कि वो यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे हुआ. इसके अलावा वो यह सुनिश्चित करने की भी कोशिश करेंगे कि भविष्य में दोबारा ऐसा कभी न हो सके. इसके अलावा जुकरबर्ग ने यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ कदम उठाए जाने की भी बात कही.

बता दें डेटा लीक मामले पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी, जिसके बाद उन्होंने मामले में पहली बार सफाई देते हुए फेसबुक पोस्ट किया है. डेटा लीक के खुलासे के बाद फेसबुक के शेयर में काफी गिरावट दर्ज की गई. एक दिन में फेसबुक के 6.06 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका एक ब्रिटिश कंपनी है, जो अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान की कंसल्टेंट है.

फेसबुक डाटा लीक: रणदीप सुरजेवाला बोले- झूठी खबर बनाने वाली फैक्ट्री है बीजेपी

रविशंकर की फेसबुक को चेतावनी, देश में चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई

 

Tags

Advertisement