कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम चलाने पर जेल तक हो जाती है। आज हम आपको दस ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां सोशल मीडिया पर पाबंदी है।
नई दिल्लीः भारत में बच्चे से लेकर बूढ़े तक फेसबुक-इंस्टाग्राम के दीवाने हैं। हम सोशल मीडिया पर इतना निर्भर हो चुके हैं आंख खुलते ही सबसे पहले फेसबुक-व्हाट्सएप के मैसेज देखते हैं और रात को सोते वक्त इंस्टाग्राम पर रील्स देखकर सोते हैं। भारत में हर किसी को सोशल मीडिया का उपयोग करने की खुली आजादी है। सोशल मीडिया ने कई लोगों को स्टार भी बनाया है और कई की जिंदगी बदल दी है। लेकिन अब भारत सरकार ने डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) का मसौदा पेश किया है। इस कानून के मुताबिक, बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होगी।
कुछ ऐसे भी देश हैं जहां सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम चलाने पर जेल तक हो जाती है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। आज हम आपको दस ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां सोशल मीडिया पर पाबंदी है।
सोशल मीडिया बैन करने वाले देशों की लिस्ट में उत्तर कोरिया, चीन, ब्राजील, ईरान, सऊदी अरब, तुर्की, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्त्र और वियतनाम शामिल हैं। उत्तर कोरिया में तो इंटरनेट के इस्तेमाल तक पर पाबंदी है। चीन में सोशल मीडिया पर बैन है, लेकिन वीचैट को सरकार मॉनिटर करती है। ईरान में फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर बैन है। तुर्की में सोशल मीडिया पर सेंसरशिप लगी है। रूस में सोशल मीडिया पर बैन है। राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत इंटरनेट भी बंद किया जा सकता है। मिस्त्र में सोशल मीडिया पर सख्त पाबंदी है।
ये भी पढ़ेंः- चीन में कहर मचाने वाले ख़तरनाक HMPV ने बढ़ाई भारत की टेंशन, गुजरात में 2…
लालू हार स्वीकार कर चुके हैं, गिरिराज ने खोला पोल, जनता तय करेगी सत्ता पर…