नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि भारत में क्रिकेट के विकास में योगदान के लिए पूर्व कोच जॉन राइट और स्टीफन फ्लेमिंग का भारत हमेशा आभारी रहेगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि हम जब न्यूजीलैंड के बारे में सोचते हैं तो बहुत कुछ हमारे दिमाग में आता है। लेकिन मैं कहूंगा कि वास्तव में हमारे सहयोग का एक अच्छा उदाहरण क्रिकेट ही है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मैदान पर हमारे सहयोग के उदाहरण का दुनिया के अन्य देश अनुसरण कर सकते हैं।
भारतीय विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारे देश में कोई भी कभी जॉन राइट को नहीं भूलेगा। जो आईपीएल मैच देखता हो वह कभी भी स्टीफन फ्लेमिंग की अनदेखी नहीं कर सकता है। हम क्रिकेट मैच के दौरान सभी को शुभकामनाएं देते हैं, भले ही हम अंदर से चाहते हैं कि हमारी टीम ही जीते।
बता दें कि साल 2000 से 2005 तक जॉन राइट भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे हैं। वो भारतीय टीम से जुड़ने वाले पहले विदेशी कोच थे। इसके बाद जॉन ने साल 2010 से 2012 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी कोचिंग दी है। राइट की ही कोचिंग में भारत 2003 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि अगर मैं भारतीयों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध न्यूजीलैंड के क्रिकेटर की बात करू तो वो केन विलियमसन होंगे। वहीं, मेरा पसंदीदा न्यूजीलैंड क्रिकेटर रॉस टेलर है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच हैं। फ्लेमिंग ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार मौकों पर सीएसके को आईपीएल का चैंपियन बनाया है। कीवी टीम के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…