नई दिल्ली: ईरान के केरमन शहर में (Explosions in Iran) कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो जोरदार धमाके हुए. इसमें 103 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 170 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान […]
नई दिल्ली: ईरान के केरमन शहर में (Explosions in Iran) कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो जोरदार धमाके हुए. इसमें 103 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 170 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान ये धमाके हुए. ईरान के उप गवर्नर ने इसे आतंकवादी हमला बताया है.
ईरान में हुए इन दो धमाकों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में ईरान की सड़क पर कई शव दिखाई दे रहे हैं. वहीं, ईरानी राज्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में विस्फोट के बाद इलाके में बड़ी भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
बता दें कि साल 2020 में अमेरिका ने जनरल कासिम सुलेमानी को एक ड्रोन हमले में मारा था. आज ही के दिन उनकी मौत हुई थी. आज उनके मौैत की चौथी बरसी है, जब ये धमाके हुए हैं. मालूम हो कि 2020 में जब अमेरिका ने सुलेमानी को मारा था, तब ट्रंप ने इसे सबसे बड़ी जीत बताते हुए उन्हें दुनिया का आतंकी नंबर एक कहा था.
Also Read: