Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • US: टाइम्स स्क्वॉयर के पास ब्लास्ट, कई लोग घायल, एक युवक अरेस्ट

US: टाइम्स स्क्वॉयर के पास ब्लास्ट, कई लोग घायल, एक युवक अरेस्ट

अमेरिका के मैनहैटन स्थित टाइम्स स्क्वॉयर के पास सोमवार को हुए ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने सुरक्षा के एहतियातन इलाके को खाली करा लिया है.

Advertisement
Bomb blast
  • December 11, 2017 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

न्यूयॉर्कः अमेरिका के मैनहैटन स्थित टाइम्स स्क्वॉयर के पास ब्लास्ट की खबर मिल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस को टाइम्स स्क्वॉयर के 42-स्ट्रीट और 8 अवेन्यू पर धमाके की सूचना मिली थी. धमाके में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके की जानकारी पर न्यूयॉर्क पुलिस फौरन हरकत में आई और बिना किसी देरी के मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के एहतियातन टाइम्स स्क्वॉयर स्थित A, C और E लाइन खाली करवा ली है.

अभी तक ब्लास्ट की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने पोर्ट अथॉरिटी के पास से एक जिंदा पाइप बम भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी साराह सैंडर्स ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इसकी जानकारी दे दी गई है.

 

 

बताते चलें कि आतंकी संगठन IS इराक और सीरिया में खात्मे के कगार पर है. मगर दुनिया में फैले IS से प्रेरित संदिग्ध लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इराक और सीरिया में इराकी और अमेरिकी सेना ने IS के सभी आतंकियों का लगभग सफाया कर दिया है. सेना अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने अधिकतर हिस्सों से IS का नामोनिशान मिटा दिया है.

Tags

Advertisement