नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में बड़ा धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक विस्फोट विश्वविद्यालय परिसर में खड़ी एक कार में हुआ है. इस विस्फोट में दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. कई गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर पहुंच […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में बड़ा धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक विस्फोट विश्वविद्यालय परिसर में खड़ी एक कार में हुआ है. इस विस्फोट में दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. कई गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं.
विस्फोट की अधिक जानकारी देते हुए बचाव कर्मियों ने बताया कि मसकन चौरंगी के पास एक वैन में ‘सिलेंडर विस्फोट’ हुआ. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस विस्फोट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लिया और आतंकवाद निरोधक विभाग और एसएसपी ईस्ट को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. शाह ने घायलों को दाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए और कराची कमिश्नर को रिपोर्ट देने को भी कहा.
यह भी पढ़ें
बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला
IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन