नई दिल्ली. बीते नौ महीने से रूस और यूक्रेन की जंग जारी है, दोनों में से कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसी बीच खबर आ रही है कि रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीमार पड़ गए हैं, दरअसल, कुछ तस्वीरों की वजह से ऐसा कहा […]
नई दिल्ली. बीते नौ महीने से रूस और यूक्रेन की जंग जारी है, दोनों में से कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसी बीच खबर आ रही है कि रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीमार पड़ गए हैं, दरअसल, कुछ तस्वीरों की वजह से ऐसा कहा जा रहा है. इन तस्वीरों में पुतिन के हाथ पर अजीब तरह के निशान देखे गए हैं. इस संबंध में ब्रिटेन स्थित एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के हाथों पर अजीब निशान और रंग दिखाती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद कई यूजर्स ने दावा किया कि यह एक अंतःशिरा (IV) ट्रैक मार्क यानी इंजेक्शन लगाने के निशान हैं. इसी संबंध में सेवानिवृत्त ब्रिटिश सेना अधिकारी और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रिचर्ड डैनट ने स्काई न्यूज पर एक कार्यक्रम के दौरान पुतिन के स्वास्थ्य के के बारे में जानकारी भी दी है, उन्होंने आउटलेट को बताया कि यह दर्शाता है कि रूसी राष्ट्रपति कितने स्वस्थ हैं या अस्वस्थ हैं.
लॉर्ड डैनट ने आउटलेट को बताया, “तस्वीर देख कर जो उत्सुक लोग हैं वो ये देख रहे हैं कि पुतिन के हाथ ऊपर से काले पड़ गए हैं, यह इस बात का संकेत है कि वे शरीर के अन्य हिस्सों में इंजेक्शन नहीं लगवा सकते हैं.” उन्होंने कहा, “यह ध्यान रखना दिलचस्प है, कि क्या वह उतने ही फिट हैं जितना वो दिखाते हैं, यह एक दिलचस्प मामला है जिस पर नजर रखी जानी चाहिए.”
रूस और यूक्रेन युद्ध को नौ महीने हो गए हैं और अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है, भले ही इस जंग में पुतिन की जीत हो जाए लेकिन दुनिया भर में पुतिन की छवि इस समय एक खलनायक की बन गई है और ये बात अब पुतिन भी समझ गए हैं और ऐसे में उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है. रूस की तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी है और ऐसे में रूस ने यूक्रेन के चाकर क्षेत्रों को अपने कब्ज़े में भी ले लिया है. हालांकि, यूक्रेन इन कब्ज़ों को छुड़ाने का दावा कर रहा है. लेकिन, इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, इस खबर ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि पुतिन की जगह ख़ास मौकों पर उनके हमशकल नज़र आ रहे हैं, पुतिन खुद ही अहम मौकों पर जाने से बच रहे हैं और अपने हमशकल को भेज रहे हैं.
मोरबी हादसा: कोर्ट में बोली पुलिस, ‘जंग खा गए थे पुल के तार, मरम्मत नहीं हुई’
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हुआ बेकाबू पंजाब में पराली जलने का कितना नुकसान