Expensive Cities: नई दिल्ली। न्यूयॉर्क और सिंगापुर जैसे नामी शहरों की चकाचौंध पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती आ रही है। इन शहरों की खूबसूरती को देखने के लिए साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है और लोग यहां अक्सर अपनी छुटियां बिताने के लिए आते है। बता दें कि वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ […]
नई दिल्ली। न्यूयॉर्क और सिंगापुर जैसे नामी शहरों की चकाचौंध पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती आ रही है। इन शहरों की खूबसूरती को देखने के लिए साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है और लोग यहां अक्सर अपनी छुटियां बिताने के लिए आते है। बता दें कि वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर और न्यूयॉर्क सबसे महंगे शहरों में से संयुक्त रूप से टॉप पर हैं और इस साल दुनिया के 172 प्रमुख शहरों में रहने की औसत लागत 8.1 फीसदी बढ़ी है, जो कि बीते 20 सालों में सबसे ज़्यादा है। सर्वे रिपोर्ट में जारी रैंकिंग में इजरायल का शहर तेल अवीव, जो पिछले साल टॉप पर था वह अब तीसरे स्थान पर आ गया है। Worldwide Cost of Living Report में ऐसा पहली बार हुआ है कि न्यूयॉर्क ने सबसे पहला स्थान हासिल किया है।
विश्वभर के 10 सबसे महंगे शहरों कि लिस्ट में तीन अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को भी शामिल है। इनकी कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर की मजबूती के बीच सर्वे में शामिल सभी 22 अमेरिकी शहरों में भी बढ़त हासिल की है। इनमें से 6 यानी अटलांटा, शार्लोट, इंडियानापोलिस, सैन डिएगो, पोर्टलैंड और बोस्टन उन 10 शहरों में सम्मिलित हैं, जिन्होंने रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग लगाई है। बता दें कि अगर अमेरिकी शहरों की रैंकिंग में बढ़ोतरी हुई है तो दूसरी तरफ़ यूरोप के शहरों की रैंकिंग में गिरावट भी आई है।
इस साल यानी 2022 में अगस्त से सितंबर के बीच हुए इस सर्वे में दुनियाभर के शहरों में 200 से ज़्यादा सामान और सेवाओं की कीमतों के आंकलन के आधार पर शहरों को ये रैंकिंग दी गई है। इस साल अगस्त से सितंबर के बीच हुए इस सर्वे में दुनियाभर के शहरों में 200 से ज़्यादा सामान और सेवाओं की कीमतों के आंकलन के आधार पर शहरों को ये रैंकिंग दी गई। अगर हम नज़र डालें महंगाई के लिहाज से दुनिया के टॉप 10 शहरों पर तो न्यूयॉर्क और सिंगापुर पहले नंबर पर हैं, इसके अलावा तीसरे नंबर पर तेल अवीव, चौथे नंबर पर हांगकांग और लॉस एंजिल्स है। बता दे, सातवें नंबर पर ज्यूरिख, आठवें नंबर पर जिनेवा, नौवें नंबर पर सैन फ्रांसिस्को और 10वें नंबर पर पेरिस और सिडनी ने अपनी रैंकिंग हासिल की है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव