पॉर्नस्टार स्टॉर्मी डैनियल के बाद अब प्लेबॉय मैगजीन की मॉडल रह चुकीं कैरन मैकडुगल अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ महीनों अफेयर रहने का दावा किया है. इतना ही नहीं मैकडुगल ने 'सीएनएन' को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा है कि ट्रंप ने उनके साथ सेक्स के लिए पैसे देने की भी कोशिश की थी. प्लेबॉय मॉडल अफेयर, डोनाल्ड ट्रंप, केरन मैक्डोगल
न्यूयॉर्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई महीनों तक अफेयर रखने वाली प्लेबॉय की पूर्व मॉडल केरन मैक्डोगल ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इसके अलावा केरन मैक्डोगल ने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप से माफी भी मांगी हैं. केरन मैक्डोगल ने दावा किया कि ट्रंप ने उसके साथ कई महीनों तक कई बार शारीरिक संबंध बनाएं है. साथ ही ट्रंप ने शुरुआत में सेक्स करने के लिए पैसे देने की भी पेशकश की थी. मैक्डोगल ने कहा कि वो ट्रंप के साथ संबंध रखने पर उनकी पत्नी मेलानिया से माफी भी मांग चुकी है.
मैक्डोगल ने ‘सीएनएन’ को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ट्रंप ने उनके साथ सेक्स के लिए पैसे देने की भी कोशिश की थी. मैक्डोगल ने कहा कि ट्रंप ने अपने बंगले बेवरली हिल्स होटल में साल 2006 में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद पैसे देने की कोशिश की थी. इस साक्षात्कार का प्रसारण 22 मार्च को हुआ है. बता दें कि कैरन ने साल 2016 में अमेरिकी मीडिया कंपनी के साथ एक डील की थी, जिसके तहत उन्हें अपने जीवन के राज किसी से साझा नहीं करने हैं. अब कैरन ने इस डील से आजादी की भी मांग की है.
मैक्डोगल ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने सोचा था कि वह ट्रंप से दोबारा कभी नहीं मिलेंगी लेकिन वह और ट्रंप बहुत ज्यादा टाइम साथ बिताने लगे थे और फोन पर भी लगातार बात करते रहते थे. उस समय हम असली रिश्ते में थे. हम दोनों के दिलों में भावनाएं थीं. ट्रंप उन्हें ‘बेबी’ कहकर बुलाते था और कभी-कभी तो ब्यूटीफुल केरन भी कहते थे. पूर्व मॉडल मैक्डोगल ने कहा, हमारे बीच संबंध बनाने के बाद उन्होंने मुझे पैसे देने की कोशिश की, मुझे समझ में नहीं आया कि मैं पैसा कैसे लेती, मैंने उन्हें देखा और कहा, ये मैं नहीं कर सकती, मैं इस तरह की लड़की नहीं हूं. मैक्डोगल ने इससे पहले ट्रंप पर मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि 2016 आम चुनाव से तुरंत पहले पैसे देकर मामले का खुलासा नहीं करने के लिए कहा दबाव डाला गया था.
बच्चे का नाम रखा डोनाल्ड ट्रंप तो अफगानिस्तान में मच गई खलबली
डोनाल्ड ट्रंप की भारत को धमकी, अमेरिकी कंपनियों से जितना टैक्स लोगे हम भी उतना ही वसूलेंगे