नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। महीनों से जारी प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं लेकिन वो ज्यादा दिनों तक यहां नहीं रुक सकती। ब्रिटेन ने शेख हसीना को शरण देने से इंकार कर दिया है तो वहीं अमेरिका ने वीजा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि शेख हसीना ने यूएई और सऊदी अरब से शरण मांगी है। हालांकि अभी तक इस मामले में दोनों देशों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इधर शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हिन्दुओं पर कहर टूट पड़ा है। बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद का घर दंगाइयों ने जलाकर ख़ाक कर दिया है। बता दें कि फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना पुस्तैनी घर था, जिसमें दंगाइयों ने आग लगा दी। घर जलाने से पहले उनके घर में लूटपाट की गई। सिंगर अपनी पत्नी और बेटे के साथ किसी तरह सुरक्षित निकल गए वरना उनके पूरे परिवार की हत्या हो सकती थी। घर में आग लगने के कारण वहां रखे 3,000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स जल गए।
बता दें कि बांग्लादेश महीनों से आरक्षण की आग में जल रहा है। इस हिंसक आंदोलन में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसी कड़ी में वो बड़ी संख्या में राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर गए। मजबूरन शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और वो जान बचाते हुए देश छोड़कर भागीं.
शेख हसीना के देश छोड़ते ही हिंदुओं पर टूटा कहर, दंगाइयों ने सिंगर राहुल आनंद का घर जलाया
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…