टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में अपनी ब्रेन-चिप स्टार्टअप कंपनी Neuralink को एक बड़ी सफलता मिलने की घोषणा की है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में अपनी ब्रेन-चिप स्टार्टअप कंपनी Neuralink को एक बड़ी सफलता मिलने की घोषणा की है। कंपनी को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से एक खास इम्प्लांट डिवाइस के लिए मंजूरी मिल गई है, जो उन लोगों को भी देखने में सक्षम बनाएगा, जिनकी आंखें और ऑप्टिक नसें खराब हो चुकी हैं। यानी जो लोग अब तक देख नहीं सकते थे, वे भी इस डिवाइस की मदद से दुनिया देख पाएंगे। यह मानवता के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है।
एलन मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि Neuralink का ‘Blindsight’ डिवाइस उन लोगों को भी देखने में मदद करेगा, जिन्होंने अपनी दोनों आंखें और ऑप्टिक नसें खो दी हैं। अगर व्यक्ति का विज़ुअल कॉर्टेक्स (दिमाग का वह हिस्सा जो आंखों से मिली जानकारी को प्रोसेस करता है) ठीक है, तो यह डिवाइस जन्म से अंधे लोगों को भी पहली बार देखने का मौका देगा।
मस्क ने आगे बताया कि शुरुआत में इस डिवाइस से दिखाई देने वाली तस्वीरें अटारी गेम्स जैसी कम रिजॉल्यूशन वाली होंगी, लेकिन भविष्य में इसे इतना बेहतर किया जा सकता है कि यह प्राकृतिक दृष्टि से भी अधिक शक्तिशाली बन जाए। इससे लोग इन्फ्रारेड, अल्ट्रावायलेट और यहां तक कि रडार तरंगों में भी देख सकेंगे।
The Blindsight device from Neuralink will enable even those who have lost both eyes and their optic nerve to see.
Provided the visual cortex is intact, it will even enable those who have been blind from birth to see for the first time.
To set expectations correctly, the vision… https://t.co/MYLHNcPrw6 pic.twitter.com/RAenDpd3fx
— Elon Musk (@elonmusk) September 17, 2024
FDA द्वारा Neuralink के ‘Blindsight’ डिवाइस को “ब्रेकथ्रू डिवाइस” का दर्जा दिया गया है। यह खास दर्जा उन मेडिकल उपकरणों को दिया जाता है, जो जानलेवा बीमारियों के इलाज या निदान में मदद कर सकते हैं। Neuralink की इस सफलता को वैज्ञानिक जगत में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में अंधेपन का इलाज संभव हो सकता है।
We have received Breakthrough Device Designation from the FDA for Blindsight.
Join us in our quest to bring back sight to those who have lost it. Apply to our Patient Registry and openings on our career page https://t.co/abBMTdv7Rh
— Neuralink (@neuralink) September 17, 2024
एलन मस्क ने इस डिवाइस की तुलना टीवी शो “स्टार ट्रेक: द नेक्स्ट जेनरेशन” के कैरेक्टर जिओर्डी ला फोर्ज से की, जो जन्म से अंधा था लेकिन एक खास गैजेट की मदद से देख पाता था। मस्क ने सोशल मीडिया पर इस कैरेक्टर की फोटो भी शेयर की, ताकि लोग समझ सकें कि भविष्य में यह डिवाइस कैसे काम करेगा।
ये भी पढ़ें: पुलिस चीफ की हवस ने तोड़ा कानून का मोल, 17 साल छोटी पुलिसकर्मी के साथ किया सेक्स
ये भी पढ़ें: पुलिस चीफ की हवस ने तोड़ा कानून का मोल, 17 साल छोटी पुलिसकर्मी के साथ किया सेक्स