नई दिल्ली : इजरायल का सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम आयरयन डोम ऐसी तकनीक है जो हवा में आते दुश्मन के मिसाइल या रॉकेट को आसमान में ही उड़ा देता है। इसके बावजूद हमास ने 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। इजरायल का यह सिस्टम हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहा। इस दौरान कुछ रॉकेट्स इजरायल में गिरे जिसमे 700 हजार से अधिक लोग मारे गए।
बता दें, आयरन डोम एक तरह का मिसाइल सिस्टम है। जिनमें जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं। जैसे ही दुश्मन की मिसाइल, रॉकेट्स, ड्रोन दिखता है, ये तुरंत फायर हो जाता है। पूरे इजरायल में इस सिस्टम को लगाया गया है। इसकी रेंज 70 किलोमीटर है। इसके बावजूद हमास के रॉकेट्स,और आत्मघाती ड्रोन ने इजरायल में तबाही मचा दी।
कम दूरी वाले रॉकेट्स
15 Km रेंज वाले 1000 सेल्फ प्रोपेल्ड रॉकेट
20 KM रेंज वाले 2500 स्मगलिंग करके मंगाए गए रॉकेट
20 Km रेंज वाले 200 रेंज वाले खुद से निर्मित किए गए रॉकेट
हमास के पास इस तरह के रॉकेट्स है, जिससे इजरायल को बहुत खतरा है। जैसे R-160 रेंज वाले रॉकेट। यह पूरे देश में कही पर भी हमला कर सकते हैं और हमास के पास M-75 वाले रॉकेट भी हमास के पास है, जो 60 किलोग्राम हथियार एक स्थान से दूसरे ले जा सकता है।
इसके अलावा 45 किलोग्राम हथियार ले जाने वाले 48 किलोमीटर की रेंज वाले ग्रैंड रॉकेट्स भी हैं। वहीं सबसे कम दूरी के लिए 17.7 किलोमीटर के लिए QASSAM रॉकेट्स हैं। वहीं यह अपने साथ 9 किलोग्राम हथियार को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है।
इजरायल को हराने के इरादे से हमास लगातार हथियारों का निर्माण कर रहा है। इसके पास जीपीएस गाइडेड ड्रोन्स और मिसाइलों की भरमार हैं। हमास इस दौरान रिसर्च कर रहा है और रोबोटिक गाड़िया भी बना रहा है। वहीं समुद्र के किनारे नौसेना में सुरंगे बनी हैं। जिनका इस्तेमाल छिपने और हथियारों को अंदर बाहर लाने में किया जाता है।
हमास ड्रोन खिलौने के साथ मंगवाता है ताकि किसी को भी शक ना हो। वहीं हमास के भारी मात्रा में अमोनियन क्लोराइड है, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जाता है।
रॉकेट से ज्यादा बेहतर ड्रोन्स और ग्लाइडर पड़ते हैं। क्योंकि इनकों आयरन डोम पकड़ने में नाकाम रहते है। वहीं अगर रॉकेट कम है तो ड्रोन्स या ग्लाइड के जरिए ज्यादा सटीक हमला किया जा सकता है। इस हमास द्वारा इसी तरीके को अपनाया गया है। पहले इजरायल पर रॉकेट से वार किया और फिर मोटर ग्लाइड के जरिए आंतकियों को शहरो में उतारा और इसके बाद ड्रोन्स और जमीनी सेना द्वारा घुसपैठ की गई।
ALSO READ
नपुंसक बना सकती है सिगरेट की लत हो जाए सावधान नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…