Russia Ukraine War

नई दिल्ली,  Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 11वां दिन हैं. दोनों देशो के बीच सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता होने की खबर है. अभी तक दोनों के बीच 2 बार आपसी बातचीत हो चुकी हैं, लेकिन सभी बेनतीजा रही है. इस बीच हंगरी में भारतीय दूतावास ने सभी भारतियों के लिए एक अर्जेंट मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है. हंगरी में भारतीय दूतावास ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर भारतियों से ये अपील की गई कि ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) अपने अंतिम चरण में है. जो भी छात्र दूतावास द्वारा व्यवस्थित अन्य किसी भी आवास में रह रहे हो, वे तुरंत हंगरी सिटी सेंटर, Rakoczi Ut 90, बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचें, जिससे कि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके.

भारतीय दूतावास ने छात्रों से फॉर्म भरने को कहा

यूक्रेन में फ़से सभी भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने एक गूगल फॉर्म तैयार किया है, जिसे उन्हें भरने को कहा गया है. इस फॉर्म में लोगों से दूतावास ने नाम, पासपोर्ट नंबर और वर्तमान स्थान का विवरण पूछा है, जिससे उन्हें फ़ौरन स्वदेश लाया जा सके. इंडियन एम्बेसी कि ओर से किये गए एक ट्वीट में एम्बेसी लिखा कि “सभी भारतीय नागरिक जो अभी भी यूक्रेन में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे संलग्न Google फॉर्म में निहित विवरण तत्काल भरें.”

अब तक 13,300 भारतीय लौटे स्वदेश

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत कुल 13,300 भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया है. अकेल पिछले 24 घंटो में 15 उड़ानों के जरिए, 2900 से ज़्यादा लोगों को देश वापस लाया गया हैं. वहीँ आने वाले 24 घंटो के लिए 13 उड़ाने निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..