नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 11वां दिन हैं. दोनों देशो के बीच सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता होने की खबर है. अभी तक दोनों के बीच 2 बार आपसी बातचीत हो चुकी हैं, लेकिन सभी बेनतीजा रही है. इस बीच हंगरी में भारतीय दूतावास ने सभी भारतियों के लिए एक अर्जेंट मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है. हंगरी में भारतीय दूतावास ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर भारतियों से ये अपील की गई कि ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) अपने अंतिम चरण में है. जो भी छात्र दूतावास द्वारा व्यवस्थित अन्य किसी भी आवास में रह रहे हो, वे तुरंत हंगरी सिटी सेंटर, Rakoczi Ut 90, बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचें, जिससे कि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके.
यूक्रेन में फ़से सभी भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने एक गूगल फॉर्म तैयार किया है, जिसे उन्हें भरने को कहा गया है. इस फॉर्म में लोगों से दूतावास ने नाम, पासपोर्ट नंबर और वर्तमान स्थान का विवरण पूछा है, जिससे उन्हें फ़ौरन स्वदेश लाया जा सके. इंडियन एम्बेसी कि ओर से किये गए एक ट्वीट में एम्बेसी लिखा कि “सभी भारतीय नागरिक जो अभी भी यूक्रेन में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे संलग्न Google फॉर्म में निहित विवरण तत्काल भरें.”
विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत कुल 13,300 भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया है. अकेल पिछले 24 घंटो में 15 उड़ानों के जरिए, 2900 से ज़्यादा लोगों को देश वापस लाया गया हैं. वहीँ आने वाले 24 घंटो के लिए 13 उड़ाने निर्धारित की गई है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…