नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर चीन ने अड़ंगा भले ही लगा दिया हो, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं. यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा है कि वह पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को आतंकी घोषित करेगा. दरअसल यूरोपीय संघ यूरोप के 28 देशों का राजनीतिक और आर्थिक मंच है, जहां ये देश अपना प्रशासन से जुड़ा काम करते हैं. ईयू के नियम सभी देशों पर लागू होते हैं.
ऐसा चौथी बार हुआ है, जब चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर पाकिस्तान का साथ देते हुए मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से बचा लिया. अगर मसूद अजहर आतंकवादी घोषित हो जाता तो उसकी विदेशों में संपत्ति जब्त हो जाती और यात्रा पर भी पाबंदी लगा दी जाती. यूएनएससी के अन्य 4 देश भारत के पक्ष में थे, लेकिन चीन ने फिर भारत का साथ नहीं दिया.
यूएनएससी में चीन की मनमानी के बाद कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति पर तंज कसा. राहुल ने कहा, कमजोर नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरते हैं. भारत के खिलाफ चीन की कार्रवाई के बावजूद उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला. इसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस चीफ पर पलटवार किया. ट्वीट में बीजेपी ने लिखा, चीन यूएनएससी में नहीं होता, अगर तुम्हारे परदादा ने यूएनएससी की सीट चीन को तोहफे में न दी होती. भरोसा रखें कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जरूर जीतेगा. यह पीएम मोदी पर छोड़ दें. आप चोरी-छिपे चीनी अधिकारियों से हाथ मिलाते हैं.
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
View Comments
please do not take RaGa seriously he is a like a kid . pappu