Israel: ग्रेटा थनबर्ग के फिलिस्तीन का समर्थन करने पर इजराइल ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली: इजराइल और हमास संघर्ष के बीच पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. ग्रेटा ने गाजा में इजराइली सेना के हमले में हो रही लोगों की मौत पर दुख जताया. साथ ही इसके खिलाफ लोगों से बोलने की भी अपील की. ग्रेटा ने इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
Israel: ग्रेटा थनबर्ग के फिलिस्तीन का समर्थन करने पर इजराइल ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Vikash Singh

  • October 22, 2023 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल और हमास संघर्ष के बीच पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. ग्रेटा ने गाजा में इजराइली सेना के हमले में हो रही लोगों की मौत पर दुख जताया. साथ ही इसके खिलाफ लोगों से बोलने की भी अपील की. ग्रेटा ने इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद इजराइल ने ग्रेटा थनबर्ग के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इजराइल ने कसा तंज

ग्रेटा थनबर्ग ने हमास इजरायल युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फिलिस्तीन का समर्थन किया है. उनकी इस पोस्ट के बाद इजराइल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमास ने रॉकेट से जो हमला किया है वो पर्यावरण के लिहाज से बेहतर नहीं है. इस पोस्ट में आगे कहा गया है कि हमास के इस हमले में मासूम इजराइली नागरिकों की मौत हुई. ऐसे में हमास के हमले में मारे गए लोगों में आपके दोस्त भी शामिल हो सकते हैं. इजराइल ने इस पोस्ट में उन इजराइली नागरिकों की तस्वीरें भी साझा की जो हमास के हमले में मारे गए हैं.

ग्रेटा थनबर्ग ने क्या कहा?

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्रेटा थनबर्ग ने एक पोस्ट किया. ग्रेटा की इस पोस्ट में उनके साथ उनकी 3 अन्य दोस्त हाथों में प्लेकार्ड लेकर बैठी दिख रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस इन प्लेकार्ड्स पर गाजा और फिलिस्तीन के समर्थन में लाइनें लिखी हुई हैं. पोस्ट में ग्रेटा ने लिखा कि हम गाजा और फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन जताते हैं. ग्रेटा ने कहा कि विश्व को इसके खिलाफ बोलना चाहिए और युद्ध को तुरंत रोकने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही फिलिस्तीन के नागरिकों के लिए आजादी और न्याय की मांग करनी चाहिए.

Israel Hamas War: राहत सामग्री से लदे 20 ट्रक पहुंचे गाजा, यूएन ने कहा और मदद की जरूरत

Advertisement