ENG vs Pak:
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबले से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंग्लिश क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी है।
हर तरह से हैं टीम के साथ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने फाइनल मैच से पहले ट्वीट कर इंग्लैंड की टीम को शुभकामानएं दी हैं। उन्होंने लिखा है कि वह ब्रिटेन के हर क्रिकेट प्रशंसक के साथ टीम का हौसला बढ़ाएंगे। वह हर तरीके से टीम के साथ हैं। बता दें कि आज दोपहर 1.30 बजे यह खिताबी मुकाबला शुरू होगा।
3 दशक पहले हुई थी भिड़ंत
गौरतलब कि इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम तीन दशक पहले भी इसी मैदान पर भिड़ चुकी हैं। साल 1992 में दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप का फाइनल मैच हुआ था। उस मैच में पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इतिहास की बात करें तो टी-20 में दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें इंग्लैंड को 17 मैचों में जीत मिली हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन जानिए
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट/डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड, आदिल रशीद।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव