भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की थी।
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने केंद्र सरकार को दो टूक कह दिया है। आरएसएस ने कहा है कि बांग्लादेश को दूसरी भाषा में समझाने का वक्त आ गया है। इस बीच iTV नेटवर्क ने इसे लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
सीधी सैन्य कार्रवाई- 39%
सर्जिकल स्ट्राइक- 31%
रिश्ते खत्म करना- 28%
कह नहीं सकते- 2%
हां- 80%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 2%
मांग सही- 89%
मांग गलत- 10%
कह नहीं सकते- 1%
बता दें कि भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की थी। ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं।
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार जो भी रुख अपनाएगी, हम उसके साथ हैं। ममता ने कहा कि धार्मिक आधार पर अत्याचार कहीं भी हो, हम उसके हमेशा खिलाफ रहते हैं।
बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार इन हमलों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने कहा है कि हिंदुओं पर हमले की खबरें भारतीय मीडिया बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं। हिंदुओं पर हमले की ज्यादातर खबरें सिर्फ कोरी अफवाह है। यूनुस सरकार के मंत्रियों का कहना है कि भारत हमारे देश को नुकसान पहुंचाना चाहता है।
बांग्लादेश में रानी की तरह जाएंगी शेख हसीना, यूनुस एयरपोर्ट पर सलामी देंगे! इस नेता का बड़ा दावा