नई दिल्ली। टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जिगरी दोस्त हैं। लेकिन दोस्त के बेटे ने ही ट्रंप का बड़ा नुकसान कर दिया है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस की एक टेबल को बाहर फिंकवा दिया है। यह टेबल रेजोल्यूशन डेस्क के नाम से मशहूर है। इसको फिंकवाने की जो वजह सामने आई है, वो एलन मस्क के बेटे का इस पर नाक पोंछना  है। दरअसल, कुछ दिन पहले एलन मस्क के बेटे को उस टेबल के पास खड़े होकर नाक में उंगली करते हुए देखा गया। बच्चे ने वहीं उंगली फिर टेबल पर पोंछ दी।

क्वीन विक्टोरिया ने दिया था गिफ्ट

अमेरिका को यह डेस्क ब्रिटेन से मिली थी। 1880 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति को यह डेस्क उपहार में दी थी और 1961 से यह राष्ट्रपति कार्यालय में है। हाउस ऑफ कॉमन्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस समय डेस्क की कीमत करीब 300 पाउंड थी, जो इस समय 47480 पाउंड यानी करीब 52 लाख रुपये है।

जर्म्स से डरते हैं ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले खुलासा किया था कि उन्हें Germophobia (रोगाणुओं) है, जिसका मतलब उन्हें जर्म्स से बहुत डर लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेबल को छोटे मेंटेनेंस के बाद वापस से राष्ट्रपति ऑफिस लाया जाएगा। हालांकि इस पूरे मामले में एलन मस्क की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर ये खबर चर्चा में हैं कि एलन मस्क के बेटे के कारण डोनाल्ड ट्रंप ने टेबल फिंकवाई है।

अजीब फैसलों के लिए मशहूर हैं ट्रंप

फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि टेबल को एलन मस्क के बेटे के नाक पोंछने के कारण फिंकवाया गया या इसके पीछे कोई और वजह है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी अजीबो-गरीब फैसले लेने के लिए मशहूर हैं।

ये भी पढ़ेंः- जहन्नुम तक पीछा करता है इजरायल! हसन नसरल्लाह के जनाजे के ऊपर भी चील जैसे मंडराते रहे नेतन्याहू के फाइटर जेट