नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क नए-नए एलान करते रहते हैं और अपने यूजर्स को अचंभित करते रहते हैं. अब एक ऐसा ही एलान उन्होंने अपने ट्वीट के माध्याम से दिया है जो ट्विटर यूजर्स को बहुत खुश कर सकता है।
टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने बीते सोमवार को कहा कि ट्विटर पर जल्द ही फेसबुक की तरह लंबे पोस्ट देखने को मिल सकते हैं, ट्विटर के सीईओ ने कहा कि 10000 अक्षरों के साथ ट्वीट पोस्ट करने की सुविधा देने पर काम चल रहा है. साथ ही ये भी कहा कि यूजर्स को यह सुविधा बहुत जल्द ही मिल जाएगी, ये उन यूजर्स के लिए खुशी की बात है जो लंबे ट्वीट पोस्ट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमित ट्विटर यूजर्स को पहले की तुलना में ट्वीट पोस्ट थोड़ा बहुत बढ़ा सकता है, लेकिन पेड ट्विटर यूजर्स को 10000 अक्षरों की लिमिट दे सकता है. इस बारे में स्पष्ट जानकारी तभी मिलेगी जब ट्विटर पर जारी किया जाएगा. हालांकि, ट्विटर के सीईओ ने इस फीचर के लिए कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है. उन्होंने केवल इतना ही कहा है कि इन्हें बहुत जल्द लागू किया जाएगा।
ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लेने वाले यूजर्स के लिए कई सुविधाएं दे रहे है. पहले मुफ्त में मिलने वाला ब्लू बैज अब केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है. ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स अपने ट्वीट को किसी को दिखने से पहले अनडू करने ऑप्शन भी मिलता है. ट्विटर की ओर से अकाउंट सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर दिया जाता था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले ट्विटर ने कहा कि वह अब सिंपल यूजर्स के लिए मैसेज आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बंद कर रही है. ट्विटर सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए यह सुविधा जारी रखेगा।
राबड़ी देवी के घर छापे पर अरविंद केजरीवाल का बयान, विपक्ष को काम नहीं करने दिया जा रहा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…