एलन मस्क का ‘X’ नहीं कर रहा काम, हजारों यूजर्स परेशान

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) इस समय एक बड़ी तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है। हजारों यूजर्स को X की वेबसाइट

Advertisement
एलन मस्क का ‘X’ नहीं कर रहा काम, हजारों यूजर्स परेशान

Anjali Singh

  • September 7, 2024 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) इस समय एक बड़ी तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है। हजारों यूजर्स को X की वेबसाइट और ऐप पर काम करने में दिक्कत आ रही है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट ‘डाउन डिटेक्टर’ के मुताबिक, आज शाम 7 बजकर 58 मिनट (अमेरिकी समय 10:28pm) पर हजारों अमेरिकी यूजर्स ने X की सेवाओं में समस्याओं की रिपोर्ट की।

यूजर्स को हो रही परेशानी

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स X की वेबसाइट और ऐप के लोड न होने और बार-बार रिफ्रेश होने की शिकायत कर रहे हैं। कुछ यूजर्स लॉग इन करने में भी असमर्थ हैं। अमेरिका में 52% यूजर्स ने X की सेवाओं में परेशानी की शिकायत की है। हालांकि, भारत में इस आउटेज का प्रभाव अपेक्षाकृत कम है।

भारत में स्थिति

भारत में X के आउटेज का असर सीमित देखा गया है। डाउन डिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से अब तक केवल 260 रिपोर्ट्स आई हैं। यहां यूजर्स मुख्य रूप से लॉग इन में समस्या और माइक्रो-ब्लॉगिंग कनेक्शन में रुकावट की शिकायत कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की टेक टीम ने भी ऐप को चेक किया और किसी प्रकार की बड़ी समस्या नहीं पाई।

समस्या की गंभीरता और समाधान

इस तकनीकी समस्या के चलते X प्लेटफॉर्म के लाखों यूजर्स को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, तकनीकी टीम इस समस्या के समाधान में जुटी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी।

 

ये भी पढ़ें: बेटे की पहली हत्या पर पिता ने की थी तारीफ, 13 साल की उम्र में तोहफे में दी थी बंदूक

ये भी पढ़ें: आदमखोर भेड़ियों की दहशत जारी, 48 घंटे में दो और हमले, प्रशासन की कोशिशें बेअसर

Advertisement