Twitter Deal: ट्विटर नहीं खरीदेंगे एलन मस्क, 44 बिलियन डॉलर की डील को खत्म किया, लगाए ये आरोप

Twitter Deal: नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अब ट्विटर नहीं खरीदेंगे। उन्होंने ट्विटर डील समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इसे लेकर मस्क की टीम ने 8 जुलाई को ट्विटर को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कंपनी पर कई आरोप लगाया है। कंपनी पर लगाए […]

Advertisement
Twitter Deal: ट्विटर नहीं खरीदेंगे एलन मस्क, 44 बिलियन डॉलर की डील को खत्म किया, लगाए ये आरोप

Vaibhav Mishra

  • July 9, 2022 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Twitter Deal:

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अब ट्विटर नहीं खरीदेंगे। उन्होंने ट्विटर डील समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इसे लेकर मस्क की टीम ने 8 जुलाई को ट्विटर को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कंपनी पर कई आरोप लगाया है।

कंपनी पर लगाए आरोप

मस्क की टीम द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर विलय समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर रही है। पत्र के मुताबिक ट्विटर ने मस्क को वो जानकारी प्रदान नहीं की है जो कि वो दो महीने से मांग रहे हैं।

ट्विटर ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने एलन मस्क के पत्र पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो 44 बिलियन यूएस डॉलर के सौदे को लागू करने के लिए एलन मस्क पर मुकदमा करेगा। जिसे अब मस्क छोड़ना चाहते हैं। ट्विटर बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेन-देन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। विलय समझौते को लागू करने के लिए कंपनी कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे।

जानकारी देने में विफल रही कंपनी

बता दें कि एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि वो सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी फर्जी खातों के बारे में जानकारी देने में विफल रही है।

अप्रैल में हुई थी डील

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अप्रैल में अधिग्रहण समझौता किया था। लेकिन एक महीनें बाद मई में अरबपति ने इस डील को रोक दिया था। मस्क ने अपनी टीम को ट्विटर के उस दावे की जांच करने को कहा था जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ने कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं। वहीं मस्क का कहना है कि स्पैम खातों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। मस्क ने जून में भी ये सौदा रद्द करने की धमकी दी थी। अरबपति ने कहा था कि सोशल मीडिया कंपनी उन्हें वो डाटा नहीं दे रही है जो उन्होंने मांगा है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement