नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंसक घटनाओं का दौर जारी है. इस दौरान हिंसक भीड़ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं को भी निशाना बना रही है. बीते दिनों प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को आग लगा दी गई. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरें आ रही हैं.
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लोग गुस्से में हैं. लोगों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.
बता दें कि पोलैंड के मीडिया संस्थान ‘Visegrád 24’ ने बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. इस पोस्ट पर ‘X’ के मालिक एलन मस्क ने ‘!’ रिप्लाई दिया है. लोगों का मानना है कि मस्क ने इसके जरिए दुनिया का ध्यान बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की ओर आकर्षित करने की कोशिश की है.
पोलिश मीडिया संस्थान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदू शरणार्थियों का पहला जत्था उत्तरी बांग्लादेश में भारत की सीमा पर पहुंचा. उपद्रवियों के द्वारा की जा रही हिंसा से प्रभावित हज़ारों की संख्या में हिंदू अपने गांवों से बाहर निकाले जाने के बाद अब भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जो बांग्लादेश के हिंदुओं ने साल 1971 के बाद से पहले कभी नहीं देखा था.’
बांग्लादेश से जान बचा भागे हजारों हिंदू पश्चिम बंगाल बॉर्डर पहुंचे, क्या ममता दिखाएंगी ममता?
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…