September 19, 2024
  • होम
  • एलन मस्क को भी सताई बांग्लादेशी हिंदुओं की चिंता, इशारों में कह दी बड़ी बात

एलन मस्क को भी सताई बांग्लादेशी हिंदुओं की चिंता, इशारों में कह दी बड़ी बात

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 8, 2024, 4:29 pm IST

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंसक घटनाओं का दौर जारी है. इस दौरान हिंसक भीड़ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं को भी निशाना बना रही है. बीते दिनों प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को आग लगा दी गई. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरें आ रही हैं.

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लोग गुस्से में हैं. लोगों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.

इस मामले पर मस्क की प्रतिक्रिया

बता दें कि पोलैंड के मीडिया संस्थान ‘Visegrád 24’ ने बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. इस पोस्ट पर ‘X’ के मालिक एलन मस्क ने ‘!’ रिप्लाई दिया है. लोगों का मानना है कि मस्क ने इसके जरिए दुनिया का ध्यान बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की ओर आकर्षित करने की कोशिश की है.

पोलिश मीडिया संस्थान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदू शरणार्थियों का पहला जत्था उत्तरी बांग्लादेश में भारत की सीमा पर पहुंचा. उपद्रवियों के द्वारा की जा रही हिंसा से प्रभावित हज़ारों की संख्या में हिंदू अपने गांवों से बाहर निकाले जाने के बाद अब भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जो बांग्लादेश के हिंदुओं ने साल 1971 के बाद से पहले कभी नहीं देखा था.’

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश से जान बचा भागे हजारों हिंदू पश्चिम बंगाल बॉर्डर पहुंचे, क्या ममता दिखाएंगी ममता?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन