Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क का बड़ा ऐलान, कोका-कोला पर लगाएंगे दांव

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क का बड़ा ऐलान, कोका-कोला पर लगाएंगे दांव

नई दिल्ली: टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने कोका-कोला खरीदने की बात कही है. दरअसल, ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे एक के बाद एक कई ट्वीट कर रहे हैं. इस दौरान एलन मस्क ने अगली बार कोका कोला खरीदने की बात कही है. […]

Advertisement
  • April 28, 2022 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने कोका-कोला खरीदने की बात कही है. दरअसल, ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे एक के बाद एक कई ट्वीट कर रहे हैं. इस दौरान एलन मस्क ने अगली बार कोका कोला खरीदने की बात कही है. इसके तुरंत बाद, मस्क ने पिछले ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, “अब मैं मैकडॉनल्ड्स खरीदने जा रहा हूं और सभी आइसक्रीम मशीनें ठीक कर दूंगा,” साथ ही, मजाकिया तरीके से उन्होंने अपनी ही बात का जवाब देते हुए कहा, ” सुनो मैं जादू नहीं कर सकता, ठीक है.”

अपने दुनिया से परे बयानों के लिए मशहूर, मस्क की ट्विटर पर रेपुटेशन उनके ट्विटर खरीदने से काफी पहले है. मस्क ने पहले भी ट्विटर यूजर्स को पोल करवाया है, ये पूछने के लिए कि क्या उनहें टेस्ला के 10% शेयर बेच देने चाहिए ताकि वो मुनाफा कमा सकें. उसके बाद उन्हें सच में टेस्ला के करीब $7 बिलियन के शेयर बेच डाले जब उनके प्रस्ताव के समर्थन में 57% प्रतिशत वोट पड़े. ट्विटर के टेकओवर के कुछ हफ्ते पहले जब मस्क केवल ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने जा रहे थे, टेस्ला के फाउंडर ने इस प्लैटफॉर्म को सुधारने के लिए बहुत से विचार साझा किए थे. इनमें से कई गंभीर सुझाव थे जैसे एडिट बटन लाने की संभावना, जबकि बाकि सारे बेहद अजीब लगे, जैसे ट्विटर के सैन फ्रैंसिस्को हेडक्वार्टर्स को बेघरों के लिए शेल्टर में बदल देना.  

एलन मस्क के सबसे ताजा कोका-कोला ट्वीट को एक तरफ जहां ठिठोली माना जा रहा है लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज भी नहीं किया जा सकता. खास तौर से मस्क के सोशल मीडिया स्टेटमेंट का इतिहास देखते हुए. साथ ही पुरानी कंपनी कोका कोला के कोकेन के साथ रहे रंगीले इतिहास को भी यह एक मंजूरी भी देता है. कोका कोला अपने दो इंग्रीडिएंट्स के लिए जाना जाता है, एक कोका की पत्तियों के लिए दूसरा कोला नट्स के लिए. कोला नट्स कैफीन का स्त्रोत है, जबकि कोका की पत्तियां वो बेस हैं, जिसने साइकोएक्टिव ड्रग कोकेन निकाला जाता है. कोका-कोला ने एक समय पर कोका की पत्तियों का कोकेन निकाले बिना प्रयोग किया था.

जबकि 19वीं शताब्दी में कोकेन को केवल उपचार का पदार्थ माना जाता था. हालांकि इस ड्रग पर कई लांछन लगे और अमेरिका में इस पर प्रतिबंध लगा. फिर बाद में कोकेन को उनके सीक्रेट फॉर्मूला से हटाया गया, और फिर इसकी जगह कोकेन निकाली गई पत्तियां प्रयोग की जाने लगीं. 

 

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने पूछा-कुछ राज्यों ने डीजल-पेट्रोल पर टैक्स क्यों नहीं घटाया

Tags

Advertisement